दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा विस में सात नामांकन वैध
22-Oct-2023 9:03 PM
दंतेवाड़ा विस में सात नामांकन वैध

दंतेवाड़ा, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (88) दंतेवाड़ा के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शनिवार को की गई। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक एल के फे्रंकलिन और संबंधित अभ्यर्थी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 संवीक्षा की कार्यवाही रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल द्वारा की गई। इसके तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 7 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। विधिमान्य पाये गये अभ्यर्थियों में मान्यता प्रात राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों मे केशव नेताम पिता भीमा नेताम ग्राम बिंजाम तहसील गीदम बहुजन समाज पार्टी, चैतराम अटामी पिता बोसा अटामी मंझारपारा कासोली तहसील गीदम भारतीय जनता पार्टी, छबिंद्र कर्मा पिता स्व. कलमुम बोड़ा महेन्द्र कर्मा मांझीपारा फरसपाल तहसील गीदम इंडियन नेशनल कांग्रेस, बल्लूराम भवानी पिता स्व. बुधराम भवानी ग्राम वटटीपारा भोगाम तहसील दंतेवाड़ा आम आदमी पार्टी, बेला तेलाम पिता राजू तेलाम ग्राम बड़ेकमेली तहसील बड़ेबचेली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) तथा रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलो के अभ्यर्थियों में भीमसेन मंडावी पिता पाण्डुराम मंडावी ग्राम कसापारा सूरनार तहसील कटेकल्याण कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं अमुलकर नाग पिता रामचन्द्र नाग ग्राम बारसूर तहसील बारसूर (निर्दलीय) के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news