दन्तेवाड़ा

मतदाता जागरूकता महा मेला 28 को, होंगी कई स्पर्धाएं
25-Oct-2023 9:06 PM
मतदाता जागरूकता महा मेला  28 को, होंगी कई स्पर्धाएं

दंतेवाड़ा, 25 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता अभियान के क्रम में आगामी 28 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता महा मेले का आयोजन मुख्यालय में किया जा रहा है। 

कार्यक्रम सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। कार्निवल का स्थल मुख्यत: गायत्री मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, नारायण मंदिर, पार्क गेट से बस स्टेड़ चौक, फरसपाल चौक, अम्बेडकर पार्क, स्टेट बैंक चौक, निर्धारित किया गया है।  कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कार्निवल में सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज की जाएगी। इसके अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, मोटर साईकिल रैली, खेल प्रतियोगिताओं नारा लेखन, मतदाता जागरूकता रथ, छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, लोक नर्तक दलों द्वारा नृत्यगान, खेल प्रतियोगिताओं अंतर्गत धीमी साईकिल रेस, कुर्सी दौड़, स्केटिंग, रस्साखींच, फुगड़ी, चम्मच बाटी दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, मुर्गा लड़ाई, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, मैजिक शो, फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, एकल गायन इत्यादि प्रतिस्पर्धाएं भी इस मेगा कार्निवल में शामिल रहेंगे। 

इसके लिए आदिवासी विकास विभाग जिला पुलिस बल, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, जनपद पंचायत, यातायात थाना, शिक्षा विभाग को विभिन्न दायित्व सौपें गये है। मेगा कार्निवल को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news