दन्तेवाड़ा

माइक्रो आब्जर्वर ने जानी मतदान की बारीकियां
26-Oct-2023 9:09 PM
माइक्रो आब्जर्वर ने जानी मतदान की बारीकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव अंतर्गत  माइक्रो आब्जरवर्स कां प्रशिक्षण कार्यशाला का गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स आलोक सोनवानी ने माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये ईव्हीएम हैंड्स आन सहित मतदान प्रक्रिया की हरेक पहलुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। 

उन्होंने मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, माकपोल, मतदान प्रक्रिया और मतदान समाप्ति के पश्चात के सभी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण को जरूरी बताते हुए माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों की निगरानी रखने सहित रिपोर्ट तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जरवर्स सीधे तौर पर आब्जर्वर को रिपोर्ट करते हैं। अत: इसके लिए किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन के लिये मोबाइल पर सम्पर्क अथवा संदेश भेजा जा सकता है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  हिमाचल साहू, रिटर्निंग ऑफिसर  शिवनाथ बघेल  और 100 माइक्रो आब्जरवर्स प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news