दन्तेवाड़ा

निष्पक्ष चुनाव कराने निर्देश
27-Oct-2023 8:35 PM
निष्पक्ष चुनाव कराने निर्देश

दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर। पुलिस प्रेक्षक डॉ. राघवेन्द्र कुमार (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे (आईआरएस) की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक आहुत की गई थी। बैठक में पुलिस प्रेक्षक ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराना निवार्चन आयोग का उद्देश्य है। इस उद्देश्य हेतु आदर्श आचरण संहिता का पालन करना सभी राजनैतिक दलों का कर्तव्य है और इस परिप्रेक्ष्य में अगर कुछ समस्याएं हैं, तो इसके लिए तत्काल अवगत करावें। 

इसके साथ ही व्यय प्रेक्षक ने भी राजनीतिक दलों के निर्वाचन व्यय के संबंध में दिशा निर्देश को इंगित करते हुए कहा कि चुनावी संबंधी समस्त व्यय राशि भुगतान उम्मीदवार के खाते से ही की जानी है। इसके अलावा पैड न्यूज संबंधित समस्त व्यय को स्पष्ट रूप से दर्शाए ताकि उम्मीदवार के चुनावी व्यय में इसे जोड़ा जा सकें।
 
बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट, पोस्टल बैलेट, सुविधा एप, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्थैतिक दलों द्वारा निगरानी, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, वाहनों के अधिग्रहण, मतदान दलों की रवानगी, वेब कास्टिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन निष्पक्ष तथा पारदर्शी निवार्चन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने निवार्चन में सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर फोकस करते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार करने हेतु जाने की पूर्व सूचना पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देवें। साथ ही सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति न दिए जाने पर इसके निर्देशों का अमल अवश्य करें।

बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा कुमार चन्द्राकर, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू और रिटर्निंग अधिकारी  शिवनाथ बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news