खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रेक्षक ने प्रत्याशियों की व्यय लेखा रजिस्टर जांची
29-Oct-2023 2:47 PM
प्रेक्षक  ने प्रत्याशियों की  व्यय लेखा रजिस्टर जांची

खैरागढ़, 29 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73- खैरागढ़ के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक शोभन सूत्रधार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर की जांच की।

व्यय प्रेक्षक श्री सूत्रधार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा की निर्वाचन में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यय हेतु एक निश्चित सीमा निर्धारित की गई है, तय सीमा में ही खर्च करें।

इस दौरान व्यय नोडल श्री गिरीश कुमार देवांगन ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले सभी अभ्यर्थियों सेे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त व्हाऊचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन तीन चरणों में किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण का व्यय लेखा अवलोकन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।

 आगामी द्वितीय निरीक्षण बुधवार 1 नवम्बर 2023 को एवं तृतीय निरीक्षण रविवार 5 नवम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में किया जाएगा।  उन्होंने बताया की निर्वाचन व्यय लेखा में अक्षम रहने वाले अभ्यार्थी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा, पुन: जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में अभ्यार्थी को अयोग्य घोषित किए जाने का अधिकार भारत निर्वाचन आयोग को रहेगा।

 

 

निर्वाचन नियमों के तहत प्रत्येक अभ्यार्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए व्यय रजिस्टर (अनुलग्नक-ड़1) में निर्वाचन व्यय का दैनिक लेखा बनाने एवं प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत करना अपेक्षित है। इस अवसर सहायक व्यव प्रेक्षक ऋषभ जैन, व्यय अनुवीक्षण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news