खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
29-Oct-2023 5:02 PM
भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

खैरागढ़ विस से 11 प्रत्याशी मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 29 अक्टूबर। खैरागढ़ विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट है बीते कुछ पंचवर्षीय चुनाव ने इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया है, पिछले उपचुनाव में यहां के जनता ने देखा था कि किस प्रकार चुनाव को अंजाम दिया गया था।

भाजपा हो या कॉंग्रेस दोनों ही पार्टी ने अपना पूरा दम खम लगा दिया था। नेता जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं का डेरा इस विधानसभा में लगभग 1 पखवाड़े से अधिक समय तक रहा था। वहीं अब पूरे छत्तीशगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहा है जिसमें  खैरागढ़  विधानसभा के लिए भाजपा से विक्रांत सिंह और कांग्रेस से सीटिंग एमएलए यशोदा वर्मा को दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवार पूरे दम खम से चुनावी मैदान में उतर गए है।

बीते कुछ दिनों पहले दोनों ही पार्टियों के गंडई में कार्यालय का उद्घाटन किया गया और कार्यालय से ही गंडई क्षेत्र की चुनावी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह लगातार गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर रहे है।

इसी प्रकार काँग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भी लगातार जनसम्पर्क कर रही है। गांव-गांव जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन से सीधे मुलाकात कर रही है, और आम जन को बता रही है कि किस प्रकार महज 05 सालों में मुख्यमंत्री ने छत्तीशगढ़ को विकास की ऊंचाइयों की ओर ले गए है।

बता दें कि नवगठित जिले में 499 गांव है खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले की कुल जनसंख्या दो लाख 83 हजार 947 है। इस विधानसभा के चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी उतरे है, जिसमें भाजपा काँग्रेस आमने-सामने है। बाकी के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो 9 प्रत्याशी वोट काटने का काम करेंगे पर कौन से प्रत्याशी ने चुनाव में कितनी मेहनत किया है, ये चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news