खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भाजपा जनहित और कांग्रेस अपने लिए करती है काम - नड्डा
30-Oct-2023 3:47 PM
भाजपा जनहित और कांग्रेस अपने  लिए करती है काम - नड्डा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 30 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे अब चुनावी सरगर्मी बढऩे लगी है। शीर्ष के नेता अब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जंक्शन में आ रहे हैं। इसी  कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन खैरागढ़ विधानसभा के खैरागढ़-छुईखदान और गंडई में हुआ। 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा अपने पक्ष में मतदान देने की अपील करने गंडई क्षेत्र के कासीटोला, सुखरी हरडंडा, सम्बलपुर, पेंडरवानी, चिलगुडा, नेवासपुर, लालपुर, सेतवा, ढाबा, लिमो नादिया सहित 21 गांव में पहुंची, जहां नुक्कड़ नाटक सभा के माध्यम से आम जनता से रूबरू हुई।  पार्टी के रीति-नीति के विषय एवं उपलब्धियों सहित अन्य मुद्दों पर आमजन से सीधे संवाद किया।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन गंडई में लगभग 4 बजे के बाद हुआ। लेट होने के कारण वे गंडई में नुक्कड़ सभा में महज 5 मिनट रूककर स्वामी आत्मानन्द स्कूल के बाजू स्थिति हेलीपेड़ की ओर रवाना हो गए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि भाजपा जनहित के लिए काम करती है और कांग्रेस अपने लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार घोटालों की सरकार है, गरीबों का हक छीनने वाला है। 

उन्होंने विक्रंत सिंह के पक्ष में उपस्थित जनता से समर्थन मांगते कहा कि आने वाले 7 तारीख को विक्रांत सिंह के पक्ष में मतदान करना है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह, सांसद संतोष पांडेय, जिला अध्यक्ष घममन, अनिल अग्रवाल, खम्हन ताम्रकर, श्यामपाल ताम्रकर, राजेश मेहता, राकेश ठाकुर, जीवनदास रात्रे, विक्की अग्रवाल, राकेश जायसवाल, दूजे वर्मा, निजाम सिंह मंडावी, राजेश ताम्रकर, हसन खान  एवं अन्य लोग शामिल थे।

इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा नुक्कड़ सभा के बाद गंडई में लगभग 6 बजे आगमन हुआ। तिरंगा चौक से उन्होंने दुकानदारों से आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इसके बाद सब्जी मार्केट होते गंगई मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विप्लव साहू, लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकर, किसुन मिर्चे, अमित टंडन, असरफ  सिद्दकी, कमलेश यादव  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news