नारायणपुर

विस चुनाव: 91 बरस की विजयादेवी ने डाक मत पत्र से किया मतदान
30-Oct-2023 4:51 PM
विस चुनाव:  91 बरस की विजयादेवी ने डाक मत पत्र  से किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 30 अक्टूबर।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे हंै। 

ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। 

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 के भाग संख्या 53 चांदनी चौक की वयोवृद्ध 91 वर्षीय विजयादेवी सुराना ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार खडक़ागांव की दिव्यांगजन मतदाता खोड़ी ने डाक मत पत्र से मतदान किया। 

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, 30 अक्टूबर को डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव चिह्न देखकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान किया। इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र की सुविधा दी है। वयोवृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा के प्रति आभार व्यक्त किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में 80 से अधिक आयु वर्ग के 1 हजार 400 मतदाता हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 681, कोण्डागांव में 270 और बस्तर में 449 मतदाता हैं तथा  दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1378 हैं, जिनमें से नारायणपुर जिले में 761, कोण्डागांव में 426 और बस्तर में 191 मतदाता हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news