नारायणपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा
30-Dec-2023 9:30 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा

 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बताए फायदे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 30 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिले के ग्राम पंचायत बिंजली में आयोजित की गई थी। 

बिंजली की खिलेश्वरी सहारे ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया।  उन्होंने बताया कि प्रथम पुत्री के जन्म होने पर दो किस्तों में पांच हजार रूपये प्राप्त हुए। इस पैसे से अपने बच्चे के पालन पोषण एवं कुपोषण से दूर रखने तथा बिमारियों का इलाज कराने के लिए उपयोग किया।
 
महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर के द्वारा प्रथम पुत्री जन्म होने पर सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया, तब मंैने अपने पुत्री के नाम से सुकन्या योजना का आवेदन जमा की। महिला बाल विकास विभाग से जानकारी प्राप्त हुई है कि बेटियों के नाम पर निवेश करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सालाना 10,000 रुपए की रकम जमा की जा सकती है जो मैच्योरिटी के समय 4.48 लाख रुपए को जाएगी। 

यह योजना देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत परिवार का कोई भी सदस्य जैसे माता-पिता यानी कोई अभिभावक बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकता है। 

इस स्कीम में न सिर्फ आपको ऊंचा ब्याज मिलेगा बल्कि सरकार द्वारा समर्थित होने की वजह से यह स्कीम 100 प्रतिशत सुरक्षित भी है। लंबी अवधि में नियमित निवेश कर इस योजना की सहायता से मैच्योरिटी पर एक साथ बड़ा पैसा जुटाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खुलवा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news