नारायणपुर

ओरछा-छोटेडोंगर सहित पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था करेंगे दुरुस्त-केदार
10-Jan-2024 4:24 PM
ओरछा-छोटेडोंगर सहित पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था करेंगे दुरुस्त-केदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 10 जनवरी ।
प्रदेश सरकार में वनमंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने रायपुर निवास में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भेंट की। ओरछा व छोटेडोंगर से आये लोगों ने मंत्री केदार कश्यप को क्षेत्र की समस्याओं से स्वागत कराया।

क्षेत्रवासियों ने केदार कश्यप को बताया कि पिछले 5 साल कांग्रेस के शासन में नारायणपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार को लेकर क्षेत्रवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था कांग्रेस शासन में खराब होते चली गयी। जहां एक्स-रे मशीन होते हुए भी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिला। क्षेत्रवासियों की मांग है कि एक्स-रे मशीन शुरू हो, साथ ही मुक्तांजली वाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदान किया जाए।

छोटेडोंगर में हो राम मंदिर का निर्माण, मिला आश्वासन
वन मंत्री केदार कश्यप से मिलने आये क्षेत्रवासियों ने छोटेडोंगर में राम मंदिर निर्माण की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रभु श्री राम हम सबके आराध्य है। 
आज पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे समय में हम सभी चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में भी प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण हो।

क्षेत्रवासियों के हित और विकास के लिए करेंगे काम, सभी वादों को करेंगे पूरा
वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों की सभी समस्याओं और मांगों को ध्यान से सुना। चर्चा में उन्होंने कहा कि हम जनता के हित में काम करने के लिए जन-जन के सहयोग से सत्ता में आये हैं। क्षेत्रवासियों की सभी समस्याओं का निराकरण होगा और उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news