नारायणपुर

केदार कश्यप ने किया ध्वजारोहण, विकास कार्यों पर आधारित झांकियों का हुआ प्रदर्शन
27-Jan-2024 2:59 PM
केदार कश्यप ने किया ध्वजारोहण, विकास कार्यों पर आधारित झांकियों का हुआ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 27 जनवरी। नारायणपुर जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा एवं हर्शोउल्लाश के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जिला मुख्यालय नारायणपुर में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 4 प्लाटून शामिल हुए, जिसमें शस्त्र सहित आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ शस्त्र बल, महिला पुलिस बल और नगर सेना (महिला) शामिल हैं। वहीं शस्त्र रहित प्लाटून में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बैंड दल ने भाग लिया। इन सभी का नेतृत्व डीएसपी मनोज मण्डावी और संजय टोप्पो ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृश्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, पंडीराम वडडे, अलावा डीआईजी बालाजी राव, कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, वनमण्डलाधिकारी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल राखेजा, संयुक्त कलेक्टर डीडी मण्डावी, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप बैध, डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी, डॉ. सुमित गर्ग, सुमित बघेल सहित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। मंत्री कश्यप ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश वाचन पश्चात शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हे शाल एवं श्रीफल प्रदान किये। इसके अलावा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

लोक नृत्यों के प्रदर्शन से शालेय छात्र छात्राओं ने बांधा समा

जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओपप्रोत आकर्शक प्रस्तुति दी। इसके अतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पोटा केबिन देवगांव, द्वितीय स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलेंगा एवं तृतीय स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर प्रथम, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गरांजी द्वितीय स्थान और शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बखरूपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मार्च पास्ट में (शस्त्र सहित) प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान बस्तर फाईटर्स सशस्त्र बल पुरूश टोली तथा तृतीय स्थान नगर सेना नारायणपुर और मार्च पास्ट (शस्त्र रहित) में प्रथम स्थान रामकृश्ण मिशन विद्यापीठ (बैण्ड दल), द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद महा विद्यालय (एनसीसी) और तृतीय स्थान शासकीय बालिका कस्तुरबा गांधी सुलेंगा ने प्राप्त किया है। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मे विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित झांकी निकाली गई।

इन झांकियों के तहत् कुल 16 विभागों ने विकास मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इनमें वन, आदिम जाति, शिक्षा, महिला बाल विकास, लाईवलीहुड, जल संसाधन, पीएचई, पुलिस यातायात, मत्स्य, कृशि, रेशम, उद्यानिकी, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख थे। इसमें वन विभाग प्रथम, नगर पालिका परिशद नारायणपुर ने द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नारायणप्रसाद साहू एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभा शर्मा और व्याख्याता ईश्वर कश्यप ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news