नारायणपुर

कलेक्टर ने किया महतारी वंदन योजना शिविरों का निरीक्षण
07-Feb-2024 8:55 PM
कलेक्टर ने किया महतारी वंदन योजना शिविरों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 7 फरवरी। कलेक्टर बिपिन मांझी ने शहर के जगदीश मंदिर में चल रहे वार्ड क्रमांक 8 और 9 के महिलाओं का फॉर्म भरने का शिविर का निरीक्षण किया।

उन्होंने महिलाओं का फॉर्म भर रहे आंगनबाड़ी मितानीन एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने आंगनबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों का शतप्रतिशत फार्म भरवायें। निरीक्षण के दौरान जगदीश मंदिर में 33 महिलाओं ने आवेदन भरवा लिया था।

 कलेक्टर ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए एक वरदान के समान है, यह मौका बार-बार नहीं मिलेगा। फॉर्म शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का भरने के निर्देश दिए।

 कुम्हारपारा के आंगनबाड़ी केंद्र में महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं का फॉर्म भरने का शिविर लगाया गया था, जहां पहुंचकर कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों सहित अपने आंगनबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्राहियों का नाम न छूटे, इस पर विशेष ध्यान दें।

कुम्हारपारा शिविर में निरीक्षण के समय 24 महिलाओं ने आवेदन जमा किया गया था। उसके पश्चात् कलेक्टर श्री मांझी ने बंगलापारा उचित मूल्य दुकान में चल रहे राशन कार्ड का नवीनीकरण कार्य का भी जायजा लिया।

इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस उचित मूल्य दुकान में 4050 राशन कार्ड दर्ज हैं, जिनमें से अब तक तीन हजार राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा चुका है।  निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डड्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धुर्वे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष कोर्राम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news