खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बुजुर्ग-दिव्यांग 2-3 नवंबर को घर में करेंगे मतदान, प्रशिक्षण
01-Nov-2023 7:23 PM
बुजुर्ग-दिव्यांग 2-3 नवंबर को घर में करेंगे मतदान, प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 1 नवंबर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के विशिष्टजनों, चिन्हित बुजुर्ग और दिव्यांगों के घर में जाकर मतदान कराने हेतु दल का प्रशिक्षण हुआ। जिले में 2-3 नवंबर  को विशिष्टजनों के घर में पहुंचकर मतदान कराया जाएगा। कलेक्टर ने मतदान हेतु उन्हें घर में रहने की अपील की।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला सभाकक्ष में आयोजित विशिष्ट मतदान प्रशिक्षण में निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी और विशिष्टजन के परिवार के सदस्य मतदान की गोपनीयता के साथ विशिष्टजनों का सहयोग करें। आगे कहा कि सभी दलों को स्थल तक पहुंचने के लिए रूट निर्धारित है। सामग्री की सुरक्षा और मतदान की गोपनीयता सभी को जिम्मेदारी है, इसका निर्वहन भलीभांति करेंगे। मास्टर ट्रेनर मनसुख वर्मा ने मतदान दल के सदस्यों को अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया। कलेक्टर ने कोई भी समस्या आने पर मतदान दलों को नोडल, सेक्टर अधिकारी या मास्टर ट्रेनर से संपर्क कर शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में चिन्हित 85 विशिष्टजनों के सुचारू रूप से मतदान हेतु 7 मतदान दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक मतदान दल में दो सदस्य और एक सुरक्षा अधिकारी, एक सूक्ष्म प्रेक्षक और एक वीडियोग्राफर होगा। इस प्रकार 5 सदस्यीय मतदान दल कार्यों का निर्वहन करेंगे। मतदान समाप्त उपरांत सीलबंद लिफाफे को मतपेटी में डालकर सीलबंद करके रिटर्निंग अधिकारी को नोडल के माध्यम से जमा करेंगे। जिले में 80 वर्ष से अधिक के 60 मतदाता और दिव्यांग मतदाता 25 कुल 85 मतदाता का चिहांकन किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर सहित मास्टर ट्रेनर मनसुख वर्मा सभी मतदान दल के सदस्य सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news