खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर किया खरीदी का शुभारंभ
02-Nov-2023 8:20 PM
कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर किया खरीदी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 2 नवंबर। कलेक्टर गोपाल वर्मा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा धान खरीदी के प्रथम दिवस उपार्जन केन्द्र गाड़ाडीह और बाजार अतरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर खरीदी का शुभारंभ किया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने धान उपार्जन केन्द्र गाड़ाडीह और बाजार अतरिया का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और समिति प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान बेचने हेतु उपार्जन केंद्र में किसानों कोई असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखें। धान खरीदी करने से पहले गाड़ाडीह और बाजार अतरिया समिति द्वारा आद्रतामापी से धान की आद्रता क्रमश 14 प्रतिशत और 12 प्रतिशत मापी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और किसानों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्र में क्रय की जाने वाली धान साफ सुथरी और आद्रता 17 प्रतिशत से कम हो।

शासन द्वारा निर्धारित दर पर धान खरीदा गया, जानकारी दी गई कि अलग से प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में आएगी। विभागीय जानकारी प्राप्त होने तक प्रथम दिवस 35 उपार्जन केन्द्रों में 215 किसानों से 9 हजार 4 सौ 40 क्विंटल धान खरीदी की गई।

धान खरीदी के प्रथम दिवस कलेक्टर गोपाल वर्मा ने यशोदा बंजारे और चंद्रशेखर वर्मा के धान को कांटे पर तौलकर खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर की प्रेरणा से किसानों ने पैरादान का स्वस्फूर्त संकल्प लिया।इस वर्ष जिले के प्रथम धान विक्रेता चंद्रशेखर वर्मा और यशोदा बंजारे ने दो-दो ट्राली पैरादान करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर कलेक्टर ने किसानों के पैरादान के निर्णय का स्वागत किया और सभी किसानों से पैरादान को अपील की। समितियों को निर्देश दिया कि पंजी पैरादान करने वाले किसानों के नाम संधारित करे।

धान खरीदी शुभारंभ और केंद्र निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, जिला विपणन अधिकारी चंद्रशेखर दीवान, खाद्य निरीक्षक सागर, डॉ मकसूद, संजय देवांगन, समिति प्रबंधक संतोष वर्मा, समिति प्रभारी किशोरी लाल चंदेल, प्रथम धान विक्रेता किसान चंद्रशेखर वर्मा और यशोदा सुंदर बंजारे सहित अन्य संबंधित अधिकारी, स्टॉफ और किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news