खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नेता नहीं बेटा बनने आया हूं-विक्रांत सिंह
04-Nov-2023 7:17 PM
नेता नहीं बेटा बनने आया हूं-विक्रांत सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 4 नवंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, वैसे तो धान कटाई में किसान व्यस्त हो गए हैं, दूसरी ओर अपने विधायक बनाने के लिए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बता दें कि ठंड के मौसम लगते ही चुनावी सरगर्मी तेजी से बढऩे लगी है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहों में सिर्फ प्रत्याशियों का आंकलन किया जा रहा है।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने क्षेत्र के सिर्फ विकास की बात करते हुए जनता नजर आ रहे हैं वहीं प्रत्याशी भी गाँव-गाँव पहुँचकर जनता से रूबरू होकर वोट मांग रहे है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में जब से भाजपा से प्रत्याशी घोषित हुए है तब से भाजपा के कार्यकर्ताओं से लेकर आमजनता में काफी उमंग व उत्साह नजर आ रहा है जिससे चर्चाएं चल रही है कि भाजपा के प्रत्याशी विक्रांत सिंह की लोकप्रियता व सरल व्यवहार के कारण व उनके द्वारा लगातार विगत 18 वर्षों से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र हर गाँव में हर सुख दुख में पहुँच जाते है।

आमजनता से सीधा जुड़ाव कहे या उनके द्वारा जनता के हर कार्य कराने का ढंग से लेकर उनके व्यवहार से उन्हें काफी फायदा मिल सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news