दन्तेवाड़ा

घर-घर पहुंच बीएलओ-एएलओ दे रहे मतपर्ची, वोट देने कर रहे जागरूक
05-Nov-2023 3:41 PM
घर-घर पहुंच बीएलओ-एएलओ दे रहे मतपर्ची,  वोट देने कर रहे जागरूक

बचेली, 5 नवंबर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता पर्ची बांट रहे हंै। साथ ही किस मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालना है, आदि की जानकारी भी दी जा रही है। 

मतदाता परिचय पत्र वितरण के कार्य में बीएलओ के साथ-साथ एएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है। मतदाता बिना परिचय पत्र के मतदान केन्द्र में प्रवेश नही कर सकेगे। इस बार मत पर्ची के पिछले हिस्से में मतदाता केन्द्र का लोकेशन भी बताया गया है।

मतदान केन्द्र में यह पर्ची होने के बावजूद मतदान केन्द्र अधिकारी पहचान के लिए मतदाता परिचय पत्र मंागता है तो दिखाना जरूरी होगा। पर्ची में यह भी बताया गया है कि मतदाता परिचय पत्र न होने के विकल्प में 12 अन्य दस्तावेज भी मतदाता की पहचान के लिए पर्याप्त होंगे। मतदाताओं को मत देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं की मार्गदर्शिका किस प्रकार होगी, पूरी जानकारी दी जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news