दन्तेवाड़ा

संगवारी मतदान केंद्र, सफल मतदान की पुख्ता तैयारी
06-Nov-2023 9:59 PM
संगवारी मतदान केंद्र,  सफल मतदान की पुख्ता तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 6 नवंबर। विधानसभा चुनाव अंतर्गत सफल मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार द्वारा मतदाताओं से सौ फीसदी  मतदान करने अपील की गई है। जिससे लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि एक वोट प्रदेश की दिशा निर्धारित करता है। अत: मंगलवार को सुबह 7:00 से 3:00 बजे के मध्य अपना वोट अवश्य दें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

निर्भीक होकर करें मतदान

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जानकारी में बताया कि जिले में कुल 273 मतदान केंद्र में मतदाता वोट डाल सकेंगे। एक-एक वोट से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है इस प्रकार से वोट जरूर डालें ।

श्री राय ने बताया कि जिले में सामान्य मतदान केद्रों की संख्या 51 है। विगत वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों की संख्या 222 है। इस प्रकाार से संवेदनशील पोलिंग बूथो की संख्या में कमी आई है। विस्थापित पोलिंग बूथ की संख्या 7 है।

विगत वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में उक्त संख्या में भी कमी आई है।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस के जवानों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे वोटिंग आसान हो जाएगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की तैयारी पुख्ता है। मतदाता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अवश्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news