दन्तेवाड़ा

आज पहले चरण का मतदान
06-Nov-2023 10:02 PM
आज पहले चरण का मतदान

बचेली में 22 मतदान केन्द्रों में 15 हजार से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के चुनाव के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश में नई सरकार चुनने के लिए होने वाले वोटिंग का पहला चरण में दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी शामिल है।

दंतेवाड़ा विधानसभा क्रं. 88 के बचेली मतदान केन्द्र के अंतर्गत कुल 22 पोलिंग बोथ बनाये गये हैं, जिसमें कुल 15,158 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेगे। जिसमे 7872 महिलाएॅ एवं 7286 पुरूष मतदाता है। इन 22 बूथ में शा.प्रा.शाला पटेलपारा, पीना बचेली, नवीन शा.प्रा.शा.लेबरहाटमेंट, डीएव्ही पब्लिक स्कूल क्रं. 1,2,3, केन्द्रीय विघालय क्रं.1,2, प्रकाश विघालय क्रं. 1,2,3, शासकीय सरस्वती प्राथमिक शाला क्रं. 1,2, ,माध्यमिक शाला क्रं. 1,2,3, प्राथमिक शाला बड़ेपारा, शा. कन्या उ.मा. विघालय पुराना मार्केट, शा.प्रा.शा. रेल्वे कॉलोनी क्रं. 1,2, शा. हाईस्कूल आकाशनगर है। सबसे अधिक 1540 मतदाता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय पुराना मार्केट में है।

 गौरतलब है कि दंतेवाड़ा विधानसभा में एक लाख 92 हजार 438 मतदाता है जिसमे महिलाएॅ एक लाख दो हजार 312 एवं पुरूष 90 हजार 126 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। दंतेवाड़ा विधानसभा में पुरूषो की तुलना में महिला मतदाताओ की संख्या अधिक है। पूरे दंतेवाड़ा में 273 मतदाता केन्द्र बनाए गए है। इस बार सात प्रत्याशी मैदान में है। भाजपा, कांग्रेस, जनता कंाग्रेस छग, बीएसपी, सीपीआई के अलावा आम आदमी पार्टी समेत एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने प्रशासन द्वारा सारी तैयारिया की जा चुकी है एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गये है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news