दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान
07-Nov-2023 9:54 PM
दंतेवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 7 नवंबर।
दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव अंतर्गत दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मंंगलवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के मध्य मतदाताओं ने वोटिंग की। पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि रही कि किसी प्रकार की अप्रिय वारदात घटित नहीं हुई।

ज्ञात हो कि पुलिस और प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु विशेष प्रयास किए गए थे इसके अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए गए थे। इसके साथ ही रोड ओपनिंग पार्टी की सहायता से नक्सली मंसूबों पर पानी फिर गया। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जानकारी में बताया कि दंतेवाड़ा में मतदान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। किसी प्रकार के वाद-विवाद अथवा अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। 

उन्होंने बताया कि अरनपुर थाना अंतर्गत पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। जवानों ने संदिग्ध तार को देखकर आईईडी खोज निकाला। इसके उपरांत उक्त आईईडी को निष्क्रिय किया गया। पुलिस अधीक्षक नें इसे बड़ी सफलता निरूपित किया। जिससे नक्सली मंसूबों पर पानी फिर गया।

बुरगुम पहुंचने हेलीकॉप्टर का सहारा 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा अंतर्गत बुरगुम गांव के मतदान केंद्र हेतु हेलीकॉप्टर की सहायता से मतदान दल रवाना किया गया। इसके उपरांत करीब छह किलोमीटर पैदल चलने के बाद मतदान दल मतदान केंद्र में पहुंचे। बुरगुम के अति संवेदनशील मतदान केंद्र में भी मतदाताओं ने वोट डाले और लोकतंत्र को मजबूत किया। अति संवेदनशील क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा मताधिकार का प्रयोग करना बदलाव की बयार है। यह बदलाव लोकतंत्र की जीत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news