दन्तेवाड़ा

बचेली में 65.51 फीसदी मतदान
08-Nov-2023 8:22 PM
बचेली में 65.51 फीसदी मतदान

मतदान केंद्रों में तिलकर लगाकर स्वागत, वोट डालने के बाद ली सेल्फी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 नवंबर। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बचेली में 7 नंवबर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नगर में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। महिलाएं हो या पुरूष या फिर युवा सभी घर से निकलकर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाताओ ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

बचेली के अंतर्गत 22 मतदान केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें लगभग 65.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दंतेवाड़ा विधानसभा के बचेली अंतर्गत कुल 15 हज़ार से अधिक मतदाताओं में से  10286  ने वोट दिया।

मतदान केन्द्रों में सुबह से लोगों की लंबी कतार लगी रही। सरस्वती स्कूल केन्द्र में दीदीयों द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी केन्द्रा में मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी भी ले रहे। 

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गये थे। छग पुलिस बल, सीआईएसएफ जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news