बलौदा बाजार

कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है-भूपेश कहा-करगा टर्रा हटाकर मतदान करना है
11-Nov-2023 2:39 PM
कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है-भूपेश  कहा-करगा टर्रा हटाकर मतदान करना है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। सुहेला में तहसील कार्यालय हमने खोला, कुम्हारी बांध में पानी लाने का काम शुरू हो चुका है।

बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में प्रचार करने एवं मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए वोटों की अपील करने सीएम बघेल ने सुहेला के दुर्गा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  सरकार बनने पर फिर से न केवल किसानों का कर्ज माफ करेंगे बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों और ट्रांसपोर्टरों का भी कर्ज माफ करेंगे,  3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी भी करेंगे।

 हजारों की भीड़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए  भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री रमन सिंह की 2100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने की गारंटी नहीं चली, अब सभी के खातों में 15 लाख रुपये डालने वाले नरेंद्र मोदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने और प्रत्येक महिला को 1000 रूपये देने की गारंटी दे रहे हैं, जो चलने वाली नहीं है।

 उन्होंने कहा कि जब हमने किसानों का 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की थी, उस पर भाजपा के पूर्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ में 20 क्विंटल धान नहीं होने सबंधित बात कही थी, अब भाजपा किस मुंह से 21 क्विंटल धान की खरीदी करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ी संस्कृति खेलकूद, बोली भाषा, बोरे बासी का सम्मान बढ़ाया। सरकार बनने पर प्रति गैस सिलेंडर की रिफिलिंग में 500 रूपये की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री, 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, और केजी से पीजी तक की शिक्षा निशुल्क दिलाएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री सीमा वर्मा ने किया।

   इसके पूर्व बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 साल तक बटन दबाकर किसानों के खातों में पैसा डाला, 17 नवंबर को करगा, टर्रा को छाँँटकर भूपेश बघेल सरकार के लिए पंजा छाप में बटन दबाएं। उन्होंने सुहेला में महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता बताई।

    बलौदाबाजार प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी के करगा टर्रा हटाकर वोट देने की अपील पर चुटकी लेते हुए बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में केवल एक ही करगा बाकी है, जो चुनाव के बाद साफ हो जाएगा।  ुहेला की विशाल चुनावी सभा में बलौदाबाजार के वर्तमान विधायक प्रमोद शर्मा, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा, संदीप पांडेय, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष तिवारी, विश्वनाथ द्विवेदी, दिनेश यदु, आशा यादव, उमा अनंत, डॉ फारुकी, मकसूदन साहू, सुभाष मिश्रा, अनिल साहू, उमेश वर्मा, राकेश वैष्णव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता सहित लगभग 5000 से अधिक लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news