खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

धान खरही में आगजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार
20-Nov-2023 3:34 PM
धान खरही में आगजनी के  तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई/राजनांदगांव, 20 नवंबर। दो एकड़ के धान खरही में आगजनी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को पंडरिया के वार्ड क्र. 01 निवासी टीकम साहू ने गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 नवंबर को अपने ट्यूबवेल वाले घर में था। शाम करीब 7 बजे घर के पास रखे दो एकड़ की धान के खरही में आग की रोशनी दिखाई दी और खुर-खुर का आवाज सुनाई दिया। घर से निकलकर देखा तो उसके गांव के ही रहने वाले भगवानी साहू, कुश साहू और शिवकुमार का बेटा छोटू उसके धान खरही में आग लगाकर भाग रहा था, जिसे आग की रोशनी से पहचान किया हूं। धान की खरही जलने से एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 436, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के निर्देश पर थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से टीम तैयार कर प्रार्थी के बताए अनुसार संदेही भगवानी साहू 45 साल साकिन वार्ड क्र. 01 बहेराभाठा पंडरिया गंडई, कुश साहू  23 साल साकिन वार्ड नं. 01 पंडरिया गंडई एवं शंकर साहू उर्फ  छोटू साहू 18 साल 10 माह निवासी वार्ड क्र. 02 दैहान चौक पंडरिया थाना गंडई को उनके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकडक़र थाना लाकर आगजनी की घटना घटित करने के संबंध में पूछताछ किया गया, जिन्होंने प्रार्थी टीकम साहू के धान खरही में आगजनी की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news