बेमेतरा

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत माताओं और बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा नि:शुल्क टीका
25-Nov-2023 2:47 PM
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत माताओं और बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा नि:शुल्क टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 नवंबर।
जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत माता व बच्चे को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। टीका लगाकर शिशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाव व सुरक्षा प्रदान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जन्म से 5 साल के बच्चे व मां का यू वीन के तहत पंजीयन कराने के बाद कहीं भी किसी भी राज्य में टीका लगाए जाने की सुविधा दी गई। यु वीन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीकाकरण में साजा, बेमेतरा ब्लाक व नवागढ़ में लोगों ने रूचि दिखाई है।

जानकारी हो कि जन्म के समय से लेकर 5 साल तक बच्चों को लेकर टीका केन्द्र में 7 बार आकर 11 वैक्सीन लगवाने और 12 तरह की बीमारियो से बचाने के लिए यू वीन में पंजीयन कराए जाने की प्रकिया है। इस दौरान बच्चों को विटामीन ए, बीसीजी, एफआईसीजी, टीडी, जेई, हेपेटाईटीस बी व पेेटावेलेट का टीका लगाया जाना है। इन टीके से बच्चों को पोलियो, बचपन का क्षय रोग, पीलिया, रोटावासरस दस्त, निमोनिया, गलाघोटू, काली खांसी, टिटनेस, हिब संक्रमण, पिलीया, दिमागी बुखार, खसरा, रोबेला व अन्य रोग से शिशु को बचाता है।

पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य पाने में 6 हजार की कमी 

जिले में पूर्ण टीकाकरण के लिए बेमेतरा, साजा, नवागढ़ एवं साजा ब्लाक में 15456 हितग्राहियों को टीका लगाया जाना था, जिसमें से केवल 9016 हितग्राहियो को टीका लगा है। बहरहाल जिले में यु विन के तहत पंजीयन कराने में लोगों ने रूचि दिखाई है। वहीं जिले में टीकाकरण का लक्ष्य तक पहुंचने मेें स्टाफ की कमी भारी पड़ रही है।

10 हजार में से 8 हजार हितग्राहियों को लगा टीका  

बेमेतरा ब्लाक में टीकाकरण के लिए अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक 3375 पंजीयन किया गया था जिसमें से टीटी का टीका 2297 को लगाया गया है। बेरला ब्लाक में 2301 हितग्राही में सें 1824 को टीका लगा है। नवागढ़ में 2848 हितग्राही में से 2257 को टीका लगा है। 

इसी तरह साजा में 2348 हितग्राही में से 1885 को टीका लगा है। इनमें से बेमेतरा में बूस्टर डोज का टीका 2826 को, बेरला में 2295 को, नवागढ़ में 2646 को एवं साजा में 2183 समेत 9950 को बूस्टर डोज लगा है।

केविन के तर्ज पर बना है यू विन, सतत मानिटरिंग भी  

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोविन टीकाकरण की तर्ज पर यू विन ऐप तैयार किया गया है। इस पोर्टल सेे गर्भवती माताओं व बच्चों के टीकाकरण को सरलीकरण किया गया है। पोर्टल पर पंजीयन कराने के बाद माता व बच्चे को कहीं भी टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा। ऐप में बच्चों व मां से संबंधित जानकारी दर्ज रहेगा जिसमें मां व बच्चों को कौन सा टीका कहां पर और कब लगेगा साथ ही आगामी टीका की अवधि कब होगी, हितग्राही का मोबाईल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता ऐप में अपडेट रखा जायेगा।

जिले में स्टाफ की कमी है, इसलिए गति कमजोर 

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में टीकाकरण की स्थिति बेहतर है। जिले के रहवासी जो जिले के बाहर है और टीका लगवाने पर भी जिले में दर्ज हो रहा है। शिशु टीकाकरण में जिला बेहतर स्थिति में है। वहीं गर्भवती माता के टीकाकरण व अपडेट में जिला कमजोर नजर आ रहा है।

ये लाभ भी यु विन ऐप का 

ऐप में बच्चे का जन्म तिथि, आधारकार्ड, माता का आधार कार्ड, पैनकार्ड, वाहन लायसेंस, अन्य जानकारी उपलब्ध रहता है। साथ ही माता व बच्चों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के टीका की जानकारी एक ही ऐप में मिल सकता है। साथ ही विभाग के पास शिशु व मां का डाटा हो तो योजना तैयार करने में मदद भी मिल सकेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने कहा कि जिले में यू वीन का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। जिला में शिशु टीकाकरण की स्थिति बेहतर है। गर्भवतियों का पंजीयन ही कुछ कम हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news