बलौदा बाजार

सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन के लिए जागरूकता वीडियो
25-Nov-2023 6:57 PM
सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन के लिए जागरूकता वीडियो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 नवंबर। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात जागरूकता हेतु समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में सुर ओ चंदम संगीत अकादमी द्वारा यातायात जागरूकता वीडियो ‘मत कर बंदे’ का निर्माण किया गया है। इस वीडियो में बलौदाबाजार के सुर ओ चंदम संगीत अकादमी से अजय साहू, विजय साहू एवं भूपेंद्र की टीम द्वारा जिला बलौदाबाजार- भाटापारा पुलिस के सहयोग से यातायात नियमों का पालन का बहुत ही सजीव एवं सुंदर चित्रण किया गया है।

वीडियो का मुख्य पात्र शहर में बदहवास, पागल सा घूमता हुआ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, ट्रैफिक सिग्नल में रुकने, तीन सवारी वाहन ना चलाने आदि के लिए रोकता एवं टोकता रहता है। इसे ऐसा देख जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा उसका इलाज कराया जाता है। इस पागल आदमी के बारे में पता करने पर यह बात सामने आती है कि इसका चयन पुलिस विभाग में हुआ था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ नियुक्ति देने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में इसकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमें इसके परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो जाती है तथा इस हादसे के सदमें में यह पागल हो जाता है।

वीडियो के माध्यम से यह समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है। नियमों का पालन नहीं करने से एक सुखी एवं हंसता खेलता हुआ परिवार बिखर सकता है, इसलिए अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सदैव यातायात नियमों का पालन करें।

वीडियो में दर्शित पात्रों के रूप में दीपक कुमार झा, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश कांगे प्रभारी यातायात बलौदाबाजार सहित जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन कर सदैव जागरूक रहने हेतु संदेश दिया जा रहा है।

कलेक्टर ने की प्रशंसा

वीडियो को देखकर कलेक्टर चंदन कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित पूरी पुलिस प्रशासन की टीम को बधाई दी है।

 उन्होंने कहा कि विडियो काफी प्रेरणादायक है। उन्होंने आम जिले वासियों से अपील की है कि हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं कारों का उपयोग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। उन्होंने आगे कहा की हमारे जिले में औद्योगिक इकाइयां स्थापित है जिस कारण बड़े वाहनों का चलना स्वाभाविक है अंत हमें और अधिक सुरक्षित एवं सचेत होकर वाहन चलाने की आवश्यकता होती है।

शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत प्रोफेसर एस एम पाध्ये ने कहा कि वीडियो बेहद ही प्रेरणादायक एवं जागरूकता पूर्ण है। निश्चित ही यह वीडियो युवाओं सहित आम जनमानस पर गहरी छाप छोड़ेगा। उन्होंने भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से सडक़ सुरक्षा के प्रति गंभीर एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news