बलौदा बाजार

परिसीमन को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल
21-Jul-2024 3:12 PM
परिसीमन को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 जुलाई।
आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर शासन स्तर पर शुरुवाती तैयारी चालू हो गई है,जिसके लिए निकाय के सभी वार्डों में मतदाताओं की संख्या बराबर रखने सहित रेलवे ब्रिज ,सडक़ पार न करते हुए मतदाताओं की संख्या बराबर रखने के स्पष्ट निर्देश के बाद भी शहर में पालिका द्वारा किए गए परिशमन को नियम विरुद्ध बताते हुए नगर के कांग्रेस जनों ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। 

इस दौरान लगभग 2 घंटे तक वहां गहमागहमी का माहौल था। वहीं एसडीएम ने शिकायत की गंभीरता को लेकर पालिका के परिसीमन नोडल अधिकारी अजय नायडू को कारण बताओ नोटिस जारी  किया है।

जानकारी अनुसार स्थानीय कांग्रेसजनों ने गुरुवार को विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में एसडीएम  कार्यलय पहुंचकर शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी गलत तरीके से हुए वार्डों के परिसीमन को लेकर अपनी नाराजगी जताते लिखित में आपत्ति दर्ज कराई है। 

शिकायतकर्ताओं का कहना है वार्ड परिसीमन में शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन को दर किनार करते हुए अपनी मर्जी से वार्डों का परिसीमन कर दिया गया है। इन परिसीमन को देखने के बाद किसी वार्ड के मतदाताओं की संख्या मात्र 1000 है तो वहीं दूसरे वार्डों की जनसंख्या 1600 तो किसी वार्ड में  2000 से ऊपर भी है। आपत्तिकर्ताओं का ये कहना है कि अनेक वार्र्डों के लोगों को सडक़ पार करते हुए अपनी मर्जी से दूसरे वार्ड में जोड़ा गया, वहीं रेलवे के वार्ड के लोगों को भी विभाजित कर आधा-आधा कर दिया गया। 

शिकायत कर्ताओं के मुताबिक 1 नंबर वार्ड में सडक़ क्रॉसिंग कर वार्ड नंबर 8 के लोगो को जोड़ दिया गया। वार्ड नंबर 10 के हिस्से को वार्ड नंबर 13 में जोड़ा गया। वार्ड नंबर 12 के हिस्से को वार्ड नंबर 16 में जोड़ा गया। 14 नंबर वार्ड के हिस्से को सडक़ क्रॉस कर 19 नंबर वार्ड में,वार्ड नंबर 16 और 17 का हिस्सा को वार्ड 21 में, 29 नंबर वार्ड के हिस्से को सडक़ और रेल क्रासिंग कर वार्ड नंबर 31 में उसी तरह वार्ड नंबर 30 के हिस्से को सडक़ और रेल क्रासिंग कर 29 नंबर वार्ड में जोड़ दिया गया है, जो बिल्कुल ही शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन है।

इस संबंध विधायक इंद्र साव ने कहा कि नियम विरुद्ध नगरीय क्षेत्रों का परिसीमन हुआ है, जिसकी लिखित में शिकायत और आपत्ति दर्ज करा दी गई है। इस परिसीमन को देखने के बाद ऐसा लगता है कि किसी के इशारे या बोलने पर बिना मौका गए अधिकारियों और मातहत कर्मियों ने परिसीमन तय कर दिया गया है। इस दौरान एसडीएम कार्यलय में लगभग 2 घंटे तक कांग्रेस जन और वार्ड वासी उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस जनों के द्वारा की गई आपत्ति पर पालिका के नोडल अधिकारी अजय नायडू को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। 

शिकायत करने में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष द्वय अरुण यादव, अशोक ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा, जीत्तु शर्मा, मुकेश साहू, रोशन हबलानी, राजकुमार शर्मा, त्रिलोक सलूजा, सीरीज जांगड़े, भोलू कुर्रे, विक्की ठाकुर, नानू सोनी, रोहित साहू, गेंदू साव, दीपक निर्मलकर, राजेन्द्र वर्मा, चंद्र शेखर चक्रधारी, संजय बघेल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news