बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र ने बदल दी स्कूल की तस्वीर
21-Jul-2024 2:42 PM
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र ने बदल दी स्कूल की तस्वीर

बच्चे उत्साह पूर्वक कर रहे पढ़ाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जुलाई।
जहाँ चाह वहाँ राह की तर्ज पर जिले के ग्राम कुकुरडीह में स्थापित हो रहे अल्टाटेक सीमेंट संयंत्र ने बच्चों की पढ़ाई में हो रही कठिनाई को देखते हुए पूरा स्कूल ही नया बना दिया। अब गाँव के बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ यहाँ पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भाग ले रहे हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर सरकीपार में प्राथमिक शाला के बच्चों को पढ़ाई में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। स्कूल जर्जर हो चुका था तथा पंचायत भवन में बिठा बच्चों को जैसे तैसे पढ़ाई कराई जा रही थी। इस परेशानी को देखते हुए कुकरडीह में नव स्थापित हो रहे अल्टाटेक सीमेंट संयंत्र ने ग्राम सरकीपार में स्कूल की तस्वीर ही बदल गयी और एक सुंदर व सुव्यवस्थित स्कूल भवन बना दिया, जहाँ अब बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ स्कूल जा रहे हैं तथा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं बच्चे भी नये भवन में खेलने के लिए सामग्री व बैठने के लिए कुर्सी टेबल मिलने से काफी खुश है।

शाला की शिक्षिका सविता वर्मा ने बताया कि पहले बहुत तकलीफ थी। शाला भवन जर्जर हो चुका था। पंचायत भवन में कक्षा पांचवी तक कक्षा लगती थी, बच्चे जमीन पर बैठते थे आज एक नया भवन मिला है, जहाँ पर पूरे दिवारों में शिक्षाप्रद लेखन है तथा बच्चों के लिये खेलने की सामग्री के साथ ही कक्षाओं में बैठने के लिये टेबल कुर्सी की व्यवस्था कर दिया गया है, जहाँ बच्चे अब उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं।

बच्चों ने बताया कि पहले बहुत तकलीफ हो रही थी, अब यहाँ पर नया भवन मिला है बहुत अच्छा लग रहा है और अब हम अच्छे से पढ़ाई करेंगे। यदि इस तरह की पहल जिले में स्थापित अन्य सीमेंट संयंत्र करने लगे तो हो सकता है कि आने वाले समय में शिक्षा को लेकर एक सुखद तस्वीर सामने आ सकती है और जो शासकीय स्कूल है, जिनकी हालत जर्जर है कायाकल्प हो सकता है। फिलहाल नव स्थापित होने वाले अल्टाटेक सीमेंट संयंत्र ने एक अभिनव पहल की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news