बलौदा बाजार

वाहन चालक उफनती नदी को कर रहे पार
22-Jul-2024 6:44 PM
वाहन चालक उफनती नदी को कर रहे पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। हालात ये हैं कि कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। सूबे के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भी भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते यहां भी शिवनाथ नदी उफान पर है। ऐसे में जिले के समरिया घाट पुल पूरी तरह से डूबा गया है। इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच नदी पार कर रहे हैं। हालांकि, बीते कई सालों से यहां ग्रामीण बड़े पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इसपर ध्यान नहीं दे रहें हैं।

हर साल बारिश के दौरान रपटे के ऊपर पानी जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती है। ये छात्र-छात्राएं के लिए बड़ी समस्या है। क्योंकि उन्होंने स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है और तेज बहाव में बहने का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वो एक तरफ से दूसरी तरफ पशुओं को चराने के लिए ले जाते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में जा पाना संभव नहीं होता। ऐसे में कई बार जानवर भूखे रह जाते हैं। कुछ ग्रामीणों के उस पार जाने के बाद नदी उफान पर आ जाती है तो वो वहीं फंसे रह जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news