बलौदा बाजार

अजा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण, 31 तक आवेदन
26-Jul-2024 2:35 PM
अजा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण, 31 तक आवेदन

बलौदाबाजार, 26 जुलाई। बलौदाबाजार जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक- युवतियों को प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत कौशल विकास के माध्यम से मशीन कम्प्यूर-सीएनसी लेथ,असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन घरेलु एवं उद्योग,असिस्टेंट ऑपरेटर सीएनसी, कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग एवं मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग प्रत्येक कोर्स 3 माह का प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था एमएसएमई रसमड़ा द्वारा छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के द्वारा नि:शुल्क आवासीय (जिसमें निवास, भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था) प्रशिक्षण दिया जाना है।

प्रशिक्षण हेतु आवेदक जिले का मूल निवासी हो, परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और आवेदक संबंधित जाति वर्ग का हो (तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र हो)। उपरोक्त पात्रता एवं शर्ते रखने वाले इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बलौदाबाजार (छ.ग.) संयुक्त जिला कार्यालय प्रथम तल कक्ष क्रमांक 90 में 31 जुलाई 2024 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news