बलौदा बाजार

नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी
26-Jul-2024 2:32 PM
नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 जुलाई।
रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर नगर में  हाईटेक लाइब्रेरी बनेगी। लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त मंत्री ने हरी झंडी मिल गई है।
लाइब्रेरी को नॉलेज बेस्ड सोसाइटी यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में बलौदाबाजार सहित प्रदेश के अलग-अलग 13 स्थानों में स्थापित किया जाएगा। उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के युवाओं के लिए लाभदायक होगा।

2 वर्ष पूर्व भी यहां नालंदा की तर्ज पर डीएमएफ फंड से लाइब्रेरी बनने की योजना तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल के कार्यकाल के दौरान बनाई गई थी। लाइब्रेरी की जगह के लिए ब्रिटिश कालीन क्लब ग्राउंड की खाली पड़ी जमीन का चयन किया गया था, पर जगह को लेकर विवाद और इसी दौरान कलेक्टर का तबादला हो जाना यह दो वजहें थी, जिसके कारण यह ठंडा बस्ते में चला गया।

1888 वर्ग मीटर में लाइब्रेरी गार्डनिंग समेत इंडोर स्पोर्ट्स
शहर के युवाओं के लिए क्लब ग्राउंड अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए बेहद खास जगह होगी। इस परिसर में मनोरंजन चौपाटी जैसे ढांचे के साथ ही लाइब्रेरी की सुविधा भी होगी। गार्डनिंग आदि सुविधाओं से सुसज्जित इस परिसर में आधुनिक लाइब्रेरी भी होगी, जिसमें सभी विषयों से संबंधित अच्छी पुस्तकों का शानदार कलेक्शन होगा।

आधुनिक लाइब्रेरी में यह सुविधा मिलेगी रीडिंग जोन 
भूतल पर पाठकों के लिए रीडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की हजारों पुस्तक अध्ययन करने के लिए यहां मौजूद रहेंगे।

ई लर्निंग जोन 
इस तीन मंजिला लाइब्रेरी में दूसरी मंजिल पूरी तरह से ही लर्निंग के लिए समर्पित हैद्य यहां ई पुस्तक पढऩे के लिए कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध हैद्य वाईफाई से लैस होगा।

किड्स जोन 
आखरी मंजिल पर स्कूली बच्चों के लिए किड्स जॉन बनेगा यहां उनके लिए किताबों के अलावा शतरंज जैसे बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल भी उपलब्ध होंगे।

शहर में ही रहकर परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छोटे शहरों से जो छात्र अध्ययन के लिए बड़े शहरों की ओर रुक करते थे, वह अब शहर में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाएं परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news