बलौदा बाजार

अवैध शराब का कारोबार, आरोपी को बचाने घर की महिलाओं ने पुलिस की कर दी पिटाई
25-Jul-2024 6:27 PM
अवैध शराब का कारोबार, आरोपी को बचाने घर की महिलाओं ने पुलिस की कर दी पिटाई

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जुलाई। शराब कोचिया को गिरफ्तार करने गई पलारी पुलिस की पिटाई करने का मामला सामने आया है। असल में जिन पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हुई है, वे अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रवान गए थे।

बलौदाबाजार कोतवाली थाना में पलारी थाना की महिला आरक्षक 493 आशा बघेल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि 22 जुलाई को वह थाना पलारी के अपराध क्र. 261/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 78 जेजे एक्ट के फरार आरोपी रितिक उर्फ मनोज बंजारे के घर में उपस्थित रहने की सूचना पर पतासाजी के लिए विवेचक प्रधान आरक्षक 154 कमल कैवत्र्य के साथ गई थी। जिसके साथ थाने के प्रधान आरक्षक 97 रेशम माण्डले, आरक्षक 512 डेनसिंग नेताम, आरक्षक 627 कृष्णा यादव थे। जब शासकीय वाहन से कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रवान पहुंचकर आरोपी के घर में विवेचक कमल कैवत्र्य ने रितिक बंजारे के पिता को उपस्थित पाया तो उन्होंने रितिक के बारे में पूछताछ किया, जिसे घर में उपस्थित रहना बताया गया।

जब पुलिस पुलिस पूछताछ के लिए रितिक को बाहर बुलाने कहकर आवाज लगाई, तब पुलिस की आवाज सुनकर रितिक की पत्नी ऋतु बंजारे, रितिक की मां, बहन आये और गेट के सामने खड़े होकर आरोपी को नहीं ले जाने देंगे कहकर शासकीय कार्य में अवरूद्ध उत्पन्न करते हुए गाली गलौच कर महिला आरक्षक के दाहिने हाथ को पकडक़र मरोड़ दिए। साथ ही गला पकड़ कर बाल खींचने लगे और वर्दी की चुनरी को खींचकर फाड़ दिए। इस दौरान साथ गए अन्य पुलिस स्टाफ वाले महिलाओं से महिला आरक्षक को छुड़ाए।

मारपीट होने के बाद जहां पलारी पुलिस शराब बेचने के आरोपी रितिक बंजारे को गिरफ्तार कर थाना पलारी लेकर गई। वहीं मारपीट में घायल आरक्षक सीएचसी पालारी में चोट का मुलाहिजा कराई। घटना की जानकारी पलारी थाने के मुंशी ने थाना प्रभारी को दी। वहीं एफआईआर दर्ज कर कोतवाली पुलिस शराब बेचने के कथित आरोपी रितिक बंजारे की पत्नी ऋतु बंजारे, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार की।

रितिक बंजारे के घरवालों का आरोप है कि पलारी पुलिस उनके घर पहुंची थी। जब पुलिस कर्मी दरवाजा खटखटाए तो रितिक की पत्नी ऋतु बंजारे के गोद में बच्चा था, जिसे लेकर वह जब दरवाजा खोली तो पुलिस कर्मियों ने धक्का मार दिया जिससे बच्चे के सिर में चोट लगी। साथ ही रितिक को गिरफ्तार कर ले जाते समय रितिक के पिता को भी धक्का मारते हुए पुलिस निकली, जिससे बुजुर्ग के घुटने में चोट लगी है।

पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह ने परिजनों के आरोप पर कहा कि पुलिस आम आदमी नहीं है। पुलिस को सीआरपीसी में प्रावधान के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार है। बच्चे को चोट लगी है तो परिजन साक्ष्य प्रस्तुत करें, आरोपी को पहले भी थाने बुलाए थे, तब भी परिजन पुलिस के साथ गाली गलौच किए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news