बलौदा बाजार

श्रीफल भेंटकर गुरुपूजन
24-Jul-2024 3:39 PM
श्रीफल भेंटकर गुरुपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 जुलाई। भाटापारा की 105 वर्ष प्राचीन एवं एतिहासिक आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा, शंकर वार्ड रामलीला मैदान कार्यालय में मनाया गया गुरूपुर्णिमा का पावन अवसर।

भाटापारा की इस रामलीला में बच्चों को अपने धर्म से जोडऩे व हिन्दु रीतिरिवाज, संस्कृति एवं धार्मिक त्यौहारो की जानकारी देने के लिए लगातार आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा समिति जो कि छत्तीसगढ़ स्तर पर पंजीकृत संस्था है उसके द्वारा आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रामलीला कार्यालय में गुरूपुर्णिमा के अवसर पर भगवान गणेश के आहृवान एवं जगत गुरू भगवान शंकर के पूजन के साथ, रामलीला के आधार रामायण एवं भगवान श्रीराम व हनुमान जी की पूजा की गई साथ ही सनातन धर्म जगत गुरू शंकराचार्य जी का पूजन किया गया ।

वहीं रामलीला प्रमुख व्यासगद्दी का पूजन करते हुए रामलीला व्यासगद्दी पर आसीन होने वाले एवं रामलीला के कलाकारो को प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख व्यक्तिव को श्रीगुरू की उपाधि देते हुए रामलीला के कलाकारों के द्वारा उनका गुरू के रूप में पूजन किया गया जिसमे प्रमुख रूप से गुरू के रूप में आदर्श रामलीला नाटक मंडली के अध्यक्ष, संगीत एवं व्यास प्रमुख प्रकाशचंद शर्मा, कैलाशचंद शर्मा, धन्जी भाई जोशी, लाला देवनारायण शर्मा शामिल रहे, जिनको तिलक, आरती कर श्रीफल भेंटकर पूजन कर गुरूपूजन किया गया।

इसी के साथ ऐतिहासिक रामलीला के ऐतिहासिक 105वें वर्ष का मंचन जो आगामी नवरात्र पर्व अक्टूबर माह में प्रारंभ होना है उसके लिए अभ्यास एवं कलाकारों का रिहसल भी आरंभ हुआ। इस रामलीला में नन्हे कलाकार करते है शानदार प्रदर्शन एवं देवीलीला होती है भव्य जो पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है।

आगामी रामलीला मंचन की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर रामलीला संचालन समिति के सभी सदस्य, वरिष्ठ एवं बाल कलाकार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news