बलौदा बाजार

सावन की झड़ी, पर बलौदाबाजार में अभी भी औसत से 16 फीसदी कम बारिश
25-Jul-2024 6:30 PM
सावन की झड़ी, पर बलौदाबाजार में अभी भी औसत से 16 फीसदी कम बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जुलाई। जून के अंतिम 15 दिन तक जुलाई के पहले तीनों सप्ताह जिले में बहुत कम बारिश होने से जिला सूखे की चपेट में आ गया था। उस दौरान जिले में औसत के मुकाबले आधी बारिश ही हुई थी। जिले में सोमवार को सावन शुरू होते ही सावन की झड़ी लगी है तथा लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। यह सावन की झड़ी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले में बारिश के आंकड़े सुधरे जरूर है, लेकिन अभी भी जिले में औसत के मुकाबले 16.07 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

जिले में 431.15 मिलीमीटर बारिश हो जानी थी, पर 23 जुलाई तक जिले में 361.3 मिली मीटर बारिश ही हो पाई है। जिले में सबसे अधिक वर्षा सिमगा तहसील में औसत से 109.7 प्रतिशत बारिश हुई है, वहीं सबसे कम सोनाखान तहसील में 57 फीसदी बारिश हुई है। कसडोल में 61.5 पलारी में 97.6 बलौदाबाजार में 90.6 भाटापारा में 85.9 लवन 98.3 सुहेला में 94.6 टुनडरा 64.007 प्रतिशत बारिश अभी तक हुई है।

किसान बोले 8 एकड़ में से 4 में ही रोपाई

ग्राम बरसेला के किसान सुभाष वर्मा ने कहा -8 एकड़ में से 4 एकड़ में ही रोपा हो पाया है। बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन अभी प्राप्त बारिश नहीं हुई है। ठेलकी के किसान यशवंत सेन ने कहा कि 1 एकड़ खेत में अभी रोपा लग रहा है लेकिन अभी इतनी अच्छी बारिश नहीं हो पाई है। खेत में रोपा लगाने में जुटे किसान प्रकाश चंद्र साहू ने कहा बारिश हो रही है तथा ऐसी ही बारिश ही लगातार जरूरी है।

दो दिन पहले तक खेतों में पडऩे लगी थी दरारें

जिले में सोमवार को सावन होते लगते ही झड़ी लग चुकी है। यहां बारिश एक प्रकार से वरदान साबित हो रही है , लेकिन अभी भी जिले में अच्छी खासी बारिश की जरूरत है। झड़ी लगने से खेतों में पानी भर रहा है, जबकि दो दिनों पहले हालात ये थे कि सूखने की वजह से खेतों में दरारें नजर आने लगी थी, जिससे धान फसल नष्ट होने का खतरा हो गया था। सावन की झड़ी से खेतों में पानी भरा दिख रहा है। बारिश होने से रोपा काम में तेजी आई है।

अभी और अच्छी बारिश की जरूरत

धान की बोनी 172805 हेक्टेयर में होना था जिसमें से 166 867 हेक्टेयर यानी 96 फीसदी हो चुकी है। ग्राम लटुवा के किसान संदीप ध्रुव, मुकुल वर्मा,  रिसदा के किसान महेश साहू गीतेश भारद्वाज ने बताया कि दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है लेकिन अभी और अच्छी बारिश की जरूरत है।

नालों में बहते पानी को खेतों में लाए- कृषि वैज्ञानिक

कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कश्यप ने कहा कि जिले में कम बारिश से जो परिस्थिति निर्मित हुई है, उसे देखते वर्तमान में किसानों को बारिश का जल संचय करने की जरूरत है। सडक़ों नालों में बहते पानी को रोक कर किसान अपने खेतों की ओर डायवर्ट करें। खेत की मेड़ को बांधकर रखें तथा खेतों में पानी के धीरे-धीरे रिसाव के लिए मेड़ों के किनारे छोटे-छोटे डाबरी का निर्माण करें, साथ ही 15 अगस्त तक रोपाई पूर्ण करें।

किसनों को काफी राहत मिली

उपसंचालक नायक कृषि उप संचालक दीपक नायक ने कहा कि अभी हो रही बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। अच्छी बारिश हुई है, इससे रोपा काम में तेजी आई है। जिले में 27 हजार 830 हेक्टेयर में रोपा लगने का लक्ष्य है जिसमें से 12 हजार 750 हेक्टेयर यानी 45 फीसदी रोपाई हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news