बलौदा बाजार

बजट, गरीब, महिला, युवा, किसानों पर केंद्रित-विजय केसरवानी
23-Jul-2024 4:46 PM
बजट, गरीब, महिला, युवा, किसानों पर केंद्रित-विजय केसरवानी

बलौदाबाजार, 23 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बजट को गरीब महिला किसान एवं युवा पर केंद्रित बजट बताते हुए भाजपा नेता विजय केसरवानी ने कहा कि प्रस्तुत बजट में 9 प्राथमिकतायें - कृषि, रोजगार और कौशल, समावेशी सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएँ, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढाँचा नवाचार एवं अगली पीढ़ी के सुधार कार्यक्रम पर फोकस किया गया है।

बजट में अन्नदाताओं को सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है।

कुल मिलाकर प्रस्तुत बजट आने वाले स्वतंत्रता के ‘शताब्दी वर्ष 2047’ तक विकसित भारत का रोड मैप साबित होगा। जिससे भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news