बलौदा बाजार

बलौदाबाजार के 35 गांव से गुजरने वाली 277 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछेगी
19-Jul-2024 5:02 PM
बलौदाबाजार के 35 गांव से गुजरने वाली 277 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछेगी

दुर्ग खरसिया रेल लाइन का डीपीआर तैयार, सितंबर में हो सकती है भू अर्जन की प्रक्रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,19 जुलाई।
जिले में बहुप्रतीक्षित रेल लाइन के लिए रेल लाइन बिछाने की कवायद जल्द प्रारंभ होगीद्य बिलासपुर रेलवे जोन से छत्तीसगढ़ को मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की चार नई रेलवे परियोजनाओं में परमालकसा दुर्ग नया रायपुर बलौदाबाजार शिवरीनारायण खरसिया रेल लाइन परियोजना को नीति आयोग से जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है। स्वीकृति के बाद सितंबर में भू-अर्जन के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। ज्ञात हो कि इस प्रोजेक्ट को केंद्र ने 100 दिन की कार्य योजना में लिया है। स्वीकृति को औपचारिकता मात्र मानी जा रही है, जिसमें कोई रोड़ा नहीं है।

डबल लाइन होने से लागत 10312 करोड़ हुई
परमालकसा दुर्ग नया रायपुर बलौदाबाजार शिवरीनारायण खरसिया होते हुए 277.917 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। यह परियोजना देश के पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल और एमसीएल कोयला क्षेत्र के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मुहैया कराई जाएगी। यह बिलासपुर और रायपुर रेलवे स्टेशन को बाईपास करते हुए बलौदाबाजार क्षेत्र को कनेक्ट करेगी। पूर्व में इसे सिग्नल रेल लाइन की स्वीकृति मिली थी मगर अब डबल लाइन बनाए जाने के कारण इसकी लागत दुगना होकर अब 10 हजार 312.63 करोड़ हो गई है। परिवहन के अलावा इन लाइनों में तीन से चार पैसेंजर गाडिय़ां भी चलेगी।

राज्य और केंद्र का नहीं अब भारतीय रेल का उपक्रम होगा
12 दिसंबर 2017 को सैद्धांतिक स्वीकृति मिली थी। पहले राज्य और केंद्र का संयुक्त उपकरण था मगर इस रेलवे लाइन को संयुक्त उपक्रम से पृथक करते हुए 26 दिसंबर 2023 को रेल मंत्रालय ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र लिखकर इस रेल कॉरिडोर परियोजना को जोनल रेलवे बिलासपुर को सौंपने के निर्णय की जानकारी दी जारी आदेश में बताया गया कि केवल भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा बनाया जाएगा।

सितंबर तक भू अर्जन की अधिसूचना जारी होगी -वर्मा 
स्वीकृति के बाद 7 साल से अटकी पड़ी क्षेत्र की इस रेलवे परियोजना के लिए प्रयासरत कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि रेल लाइन विस्तार को लेकर सीएम की रेलमंत्री से हुई चर्चा के दौरान डीपीआर तैयार होने की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से दी गई है, जो क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ की चार नई रेल परियोजनाओं में शामिल परमालकसा दुर्ग नया रायपुर बलौदाबाजार शिवरीनारायण खरसिया रेल लाइन को जल्द ही नीति आयोग से स्वीकृति मिलने वाली है, इसके बाद सितंबर में अंतिम सप्ताह तक भू अर्जन के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

जिले के 35 गांव जुड़ेंगे नई रेल लाइन से
बलौदाबाजार जिले में 35 गांव से होकर रेल लाइन गुजरेगी खर्चा मगरचबा रिसदा पूर्व परसवानी सहित इन पांच गांव में रेलवे स्टेशन बनेंगेद्य ताराशिव अमलकुंडा मिश्राइनडीह भद्र  सुधेली सेमराडीह खैदा बिटकुली पनगांव छुईहा मगरचबा सकरी गोडखपरी दशरमा रिसदा पुरान ठेलकी खमहरिया चंपा पोसरी सैहा गीतकेरा अमरडीहा गड़ाभाटा सरकीपार  छेगपुर मुसवाडीह चुचरुनपुर छिराही जैसे 35 गांव रेल लाइन से जुड़ेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news