बलौदा बाजार

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य परिषद का शपथ ग्रहण
20-Jul-2024 2:23 PM
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य परिषद का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल द्वारा राम वाटिका मौलश्री बिहार रायपुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के नवीन राज्य परिषद का शपथ ग्रहण कराते हुए नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल रायपुर, उपाध्यक्ष गण विजय केशरवानी बलौदाबाज़ार, राजेन्द्र गोलछा राजनांदगांव, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार जांजगीर, लक्ष्मी वर्मा रायपुर, सुनीता संजय बोहरा दुर्ग, ओजस्वी भीमा मंडावी दंतेवाड़ा, कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा रायपुर तथा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव बिलासपुर सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में स्काउट गाइड की इकाइयों के गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने महाविद्यालयों में भी रोवर्स, रेंजर्स के गठन करने की बात कही। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया।

इस दौरान राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने स्काउट गाइड की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पौधरोपण अभियान 7 जुलाई से प्रारंभ किया गया है। लगभग 15 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। डॉ यादव ने बताया कि हाल ही में नेशनल यूथ फोरम का आयोजन कोरबा में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित नौ राज्यों से रोवर्स, रेंजर्स ने भागीदारी की।

शपथ ग्रहण पश्चात राज्य परिषद द्वारा वर्ष 2024- 25 की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा अन्य एजेंडों पर भी चर्चा हुई। राज्य परिषद के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। समारोह में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय टीकेएस परिहार, डॉ करुणा मसीह, राज्य संगठन आयुक्त द्वय सीएल चंद्राकर, सरिता पांडेय, पूर्व राज्य सचिव देवेन्द्र साकरे, स्टेट को ऑर्डिनेटर (मेम्बरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक़ शेख के अलावा केआर कश्यप, सूरज कसार, राम खिलावन वर्मा, भूपेंद्र शर्मा, विजय यादव, सुरेश शुक्ला, दिलीप पटेल, बीना यादव, उत्तरा मानिक पुरी, पुष्पा शांडिल्य, बालक दास, देवब्रत मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news