बलौदा बाजार

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेन्सी की स्थापना, आवेदन आमंत्रित
26-Jul-2024 2:40 PM
विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेन्सी की स्थापना, आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 26 जुलाई। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 की धारा 41 के प्रावधानों के तहत् जिले में प्राप्त होने वाले देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले 6 वर्ष से कम आयु के बालकों यथा अनाथ, बेसहारा, परित्यक्त, अभ्यर्पित, बाल तस्करी से पीडि़त शोषण के शिकार, सडक़ पर रहने वाले आदि बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिए जिले में बाल देखरेख संस्था यथा 10 बच्चों की क्षमता वाली विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के संचालन के इच्छुक अनुभवी एवं योग्य अशासकीय संस्था /संगठन हेतु राज्य स्तर से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।  आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त है। इच्छुक अशासकीय संस्था/संगठन द्वारा निर्धारित प्रारूप 27 में आवेदन जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कलेक्ट्रेट के कक्ष कमांक 97 पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर से प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए  में उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news