बलौदा बाजार

याकूब को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
23-Jul-2024 2:37 PM
याकूब को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 जुलाई।
भाटापारा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर याकूब जालियावाला की आठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद परिवारजनों द्वारा स्टेशन में आम जानों को भोजन वितरण किया गया। 

आम जनमानस के प्रति समर्पित और क्षेत्र के पहले ऐसे नेता जिन्होंने राजकुमार कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन जनता के लिए समर्पित किया।  विद्याचरण के खास हाजी याकूब भाई जालियावाला ने कई विधानसभा लोकसभा नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में अपने नेतृत्व में पार्टी को सदैव आगे रखा। 

सुनील माहेश्वरी ने कहा कि याकूब भाई के साथ रहने का स्वभाग्य तो नहीं मिला मगर याकूब भाई से मिलने का और उनकी बात लोगों से सुनने को बहुत मिला कि याकूब भाई राजनीति के चाणक्य थे, और कहा याकूब भाई ने 81 साल का जीवन जिया उसमें से 60 कांग्रेस की सेवा कि आज पार्टी के बुरे वक्त में याकूब भाई की कमी महसूस होती है।

सतीश अग्रवाल ने कहा कि याकूब चाचा ने मुझे बहुत प्रेम दिया। याकूब चाचा कमी हमेसश खलती है। याकूब चाचा अंत तक कांग्रेस में ही रहे और भाटापारा से रायपुर राजकुमार कॉलेज में पढऩे वाले पहले स्टूडेंट थे। राजकुमार कॉलेज में राज महाराजा परिवार वालों का ही दाखिला होता था जालियावाला परिवार बहुत ही लोकप्रिय परिवार रहा है। याकूब चाचा कभी पैसे की परवाह नहीं किया हमेशा दिल खोल के सबकी मदद करते थे। 
राजकुमार शर्मा ने कहा कि जिंदगी जिंदा दिली का नाम है मुर्दा दिल के खाक जिया करते थे याकूब भाई की जिंदगी जिंदादिली की मिसाल थी । याकूब भाई ने राजनीति में ही नहीं अपने मुस्लिम समाज में भी अपनी अलग पहचान बनाई।

याकूब भाई के पोते जिला महासचिव शादाब ने कांग्रेस परिवार का आभार करते हुए कहा दादा जीने कभी कांग्रेस को पार्टी नहीं कहा परिवार कहा और मुझे बहुत खुशी है कि मैं भी इस परिवार का हिस्सा हूँ। शादाब ने कहा आज गरीब लोग भोजन कर रहे है उसको देख के मेरे दादा जी की रूह बहुत ख़ुश हो रही होगी पूरे जालियावाला परिवार की तरफ से में आप सभी लोगों का दिल से आभारी हूँ। 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुनील माहेश्वरी, सतीश अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, त्रिलोक सलूजा, नानू सोनी, राजेंद्र वर्मा, मुकेश साहू, अजय ठाकुर, मनमोहन कुर्रे, गोपाल शर्मा, अय्यूब बठिया, मोहन निसाद, आदिल चानीजा, अल्ताफ खान, समीर खान, अली, ईश्वर सेन, संतोष यादव ने श्रद्धांजलि दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news