बेमेतरा

समाधान महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कई स्पर्धाएं
26-Nov-2023 2:29 PM
समाधान महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कई स्पर्धाएं

बेमेतरा, 26 नवंबर। समाधान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं जैसे रंगोली, चित्रकला व भाषण, प्रश्नोत्तरी एवं सेमीनार का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत द्वारा संविधान के महत्व को स्पष्ट करते हुए बताया कि संविधान में बताए गए नियमों व अधिनियमों के तहत रहने में समाज एवं राष्ट्र का हित है।

मंच का संचालन बीएड की छात्राध्यापिका प्राजंली गोस्वामी तथा छात्राध्यापक हिमांशु पांडे ने किया। बीएड के छात्राध्यापक प्रांजल पांडेय ने पीपीटी के माध्यम से सेमिनार प्रस्तुतीकरण में संविधान के मौलिक अधिकार एवं अनुसूची के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बीसीए के छात्र सौरभ साहू द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण, इतिहास व आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा संविधान के संबंध में  प्रश्नोत्तर किया गया। भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना भोपाल से दिए गए लिंक में शिक्षकों एवं छात्रों ने ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर अपने सोशल मीडिया में शेयर किये एवं कार्यक्रम में समस्त सहायक प्राध्यापक व विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news