दुर्ग

हेमचंद विवि की एनएसएस टीमों ने किया राष्ट्रीय शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम
07-Dec-2023 2:40 PM
हेमचंद विवि की एनएसएस टीमों ने किया राष्ट्रीय शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 दिसंबर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की दो पृथक-पृथक एनएसएस की टीमों ने क्रमश: नाडिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर तथा पोंगडेम हिमाचल प्रदेश  में आयोजित नेशनल वॉटर एडवेंचर कैंप में अपनी सफलता प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि नाडिया पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में विवि के 10 सदस्यीय टीम का नेतृत्व स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी ने किया। विद्यार्थियों ने नाडिया पश्चिम बंगाल में छत्तीसगढ़ महतारी पर केन्द्रित सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान कर्मा नृत्य, गेड़ी नृत्य तथा पंथी नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विवि की दूसरी एनएसएस की टीम ने पोंग डेम, हिमाचल प्रदेश  में आयोजित राष्ट्रीय वॉटर एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेकर प्रतिदिन 8-10 घंटे पानी में रहकर विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लिया। टीम के सभी खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्षन किया इस टीम की मैनेजर शासकीय इंदिरागांधी महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई की सहायक प्राध्यापक, डॉ. चांदनी मरकाम थीं। एनएसएस समन्वयक, डॉ. अग्रवाल के अनुसार आज विवि की तीसरी एनएसएस की टीम साहसिक अभियान हेतु नरकंडा, हिमाचल प्रदेश  के लिए रवाना हुई। इस टीम का नेतृत्व, शासकीय महाविद्यालय, बोड़ला के प्रोफेसर उमेष पाठक कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news