दुर्ग

दुर्गा मंच के पास नवजात शिशु मिला
07-Dec-2023 4:18 PM
दुर्गा मंच के पास नवजात शिशु मिला

अलसुबह रोने की आवाज सुन पहुंचे लोग, पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 7 दिसंबर।
हाउसिंग बोर्ड उमदा में नवजात शिशु को दुर्गा मंच के पास छोड़ कर अज्ञात परिजन निकल भागे हैं। सुबह 5 बजे नवजात के रोने की आवाज सुन कर मंच के समीप निवासी नरेश सेन (43 वर्ष) जब वहां पहुंचे तो शिशु के आलावा वहां कोई नहीं था। 

आस-पड़ोस खबर करने के बाद मामले की सूचना भिलाई-3 पुलिस को दी गई। कल दिन भर इंतजार और पतासाजी के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। बच्चे को शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

पुरानी भिलाई थाना एसआई राजबहादुर यादव ने बताया कि कल हाउसिंग बोर्ड उमदा कॉलोनी  आवास क्रमांक 375 पुरानी भिलाई से सूचना मिली कि अज्ञात लोग एक स्वस्थ जन्में नवजात को दुर्गा मंच के पास रख कर निकल गए हैं। कॉलोनी के ही नरेश कुमार सेन सुबह 5 बजे उठे तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज आयी। घर से बाहर निकल देखा तो दुर्गा मंच के पास से यह आवाज आ रही थी। जब नरेश वहां पहुंचे तो देखा कि दुर्गा मंच के बगल में एक नवजात शिशु लडक़ा है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध गर्भ छिपाने की गरज से छोड़ कर चला गया। 

नरेश ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि नवजात शिशु का नाल लगा हुआ था। उसने तत्काल अपने दोस्त राजा और पड़ोस के देवांगन परिवार को खबर की। वे लोग भी आए और देखे कि बच्चा तत्काल का पैदा हुआ था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया है। आस-पास पतासाजी के बाद पुलिस को खबर की गई। शाम तक बच्चे के संबंध में कोई भी जानकारी न मिलने पर नरेश सेन की सूचना आधारित रिपोर्ट पंजीबद्ध कर नवजात को जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि नवजात स्वस्थ हैं तथा चिकित्सकीय देखरेख में उसे शिशु वार्ड में रखा गया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news