दन्तेवाड़ा

पात्र हितग्राहियों को दिलायें लाभ- संयुक्त सचिव
19-Dec-2023 8:56 PM
पात्र हितग्राहियों को दिलायें लाभ- संयुक्त सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर ।
केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प योजना का दंतेवाड़ा में बेहतर क्रिया मां क्रियान्वयन हो रहा है। इसकी समीक्षा संयुक्त सचिव, भारत सरकार एवं जिला प्रभारी विकसित भारत संकल्प योजना विनय कुमार द्वारा विकसित भारत संकल्प योजना के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक रविवार को ली गयी।

 बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश में कहा कि पूरे राज्य भर में चलाये जा रहे विकसित  भारत संकल्प योजना का लक्ष्य केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। इन प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रमुख है। इनसे जुड़े कोई भी हितग्राही नहीं छुटने पायें। और यह कार्य रणनीति और आपसी समन्वय से ही पूरा किया जा सकेगा। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि केन्द्र स्तर पर योजनाओं के संतृप्तीकरण के ‘‘आउट रीच’’ आधार पर जिलों को रैंकिंग दी जायेगी।

इसके लिए मैदानी स्तर के कर्मचारियों को विशेष रूप से ताकीद करते हुए योजना विशेष के ऑनलाइन सिस्टम पर आवेदन को अपलोड करना सुनिश्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी।इसके साथ ही यात्रा के दौरान सिकल सैल एवं एनीमिया के मरीजों का स्क्रीनिंग करते हुए जल्द ही उपचार प्रबंधन पर ध्यान दें। साथ ही आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र हितग्राही वार एवं परिवारवार पर ‘‘जीरो टोलरेन्स’’ की नीति अपनायें। बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की रूपरेखा, उसके क्रियान्वयन के संबंध में  अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में सीईओ, जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news