बिलासपुर

जिले की 62 हजार किसानों के खातों में पहुंचे बकाया बोनस के 197 करोड़ रुपए
26-Dec-2023 2:29 PM
जिले की 62 हजार किसानों के खातों में पहुंचे बकाया बोनस के 197 करोड़ रुपए

एसएमएस से रकम आने की सूचना पाकर किसानों के चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 दिसम्बर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बिलासपुर सहित राज्य के किसानों को दो साल के बकाया बोनस राशि का वितरण किया।

बोनस वितरण का जिला स्तरीय समारोह बिल्हा मण्डी प्रांगण में हुआ। इसमें विधायक धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि थे। जिले की 62 हजार से ज्यादा किसानों को 197 करोड़ रुपये का फायदा बोनस वितरण योजना से हुआ है। मुख्य अतिथि कौशिक ने अटल जयंती के मौके पर पिछले दो साल का बोनस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मोदी ने जो गारण्टी की घोषणा की हैं। उन गारण्टियों को अगले पांच साल में लोगों के घर-घर तक पहुंचाकर देंगे। कौशिक ने किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि किसानों को अब प्रति एकड़ धान की फसल से लगभग 65 हजार रूपए की आमदनी हो रही है, जो कि देश में सर्वाधिक है।

धान की खरीदी 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। इसमें धान की बोनस की राशि उन्हें अब किश्तों में नहीं बल्कि एकमुश्त प्रदान की जायेगी। कौशिक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी देश के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा। रामलला उस दिन अयोध्या में विराजेंगे। छत्तीसगढ़ के लोग भी इस दिन अयोध्या पहुंचकर इस महत्वपूर्ण घटना के गवाह बनेंगे। विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में चल रहे शिविरों का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। जिले की 62 हजार से ज्यादा किसानों के खातों पर आज 197 करोड़ रुपये जमा हुए है। जिले की चारों विकासखण्ड मुख्यालयों के लोग वीसी के जरिए जुडक़र बोनस वितरण समारोह के गवाह बने। मस्तूरी में आयोजित समारोह में विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर में विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा में विधायक बेलतरा सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए किसानों को बोनस प्रमाण पत्र वितरित किये। कलेक्टर अवनीश शरण भी बिल्हा के कार्यक्रम में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news