बिलासपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची रानीगांव
27-Dec-2023 2:51 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची रानीगांव

मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए अनुभव किए साझा

करगीरोड ( कोटा), 27 दिसंबर।  केन्द्रीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने और योजनाओं का फायदा दिलाने विकसित भारत संकल्प की मोबाइल वैन कोटा जनपद पंचायत व कोटा ब्लॉक के रानीगांव पहुंची। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पांचवें दिन विकासखंड कोटा में ग्राम रानीगांव मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रानीगांव के जनप्रतिनिधि  जनक राम देवांगन, जनपद पंचायत कोटा सीईओ  युवराज सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जैविक कीटनाशक बनाने और उसका उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। महिला एंव बाल विकास विभाग के स्टॉल में केंद्र सरकार की योजनाओं और पोषण अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। 

स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में मरीजों की सिकलिंग जांच, टीबी स्क्रीनिंग, शुगर जांच, बीपी जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। शिविर में 75 व्यक्तियों की जांच की गई। बैंकर्स द्वारा स्टॉल में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news