दन्तेवाड़ा

धान बोनस से किसान मालामाल
28-Dec-2023 9:14 PM
धान बोनस से किसान मालामाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 दिसंबर ।
धान बोनस की राशि मिलने पर जिले के किसाों के चेहरों पर रौनक आ गयी है। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दो साल के धान खरीदी का बोनस कृषक भाईयों के खातों में अतंरण किया था। विगत दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सुशासन दिवस मनाया गया था। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा खरीफ विणपन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान का बकाया बोनस राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई थी।

इस क्रम में धान बोनस के हितग्राहियों मे से एक गीदम निवासी कृषक पूरनचंद सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया है और पिछले दो साल का बोनस जो दिया है। कृषक के हित में है। सरकार से ऐसी आशा करते है कि  कृषकों के हित में ऐसा निर्णय होता रहने चाहिए। मैं सभी कृषक भाईयों की और से सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। 

उन्होंने आगे बताया कि सरकार के द्वारा उनके खाते में 2014-15, 2015-16 दो साल के बकाया बोनस की राशि 64 हजार 480 रुपए मिले हैं। और इस बोनस के पैसे से उन्होंने अपनी कृषि कार्य एवं भूमि मरम्मत में लगाने की बात कही। इसी प्रकार अन्य कृषक चितालंका निवासी राजेन्द्र सेठिया को भी 27 क्विंटल धान बेचने पर 64 हजार 6 सौ 40 की बोनस राशि मिली है।
 
इस राशि से उन्होंने बच्चों की फीस भरने की मंशा जताई। इसी प्रकार ग्राम कंवलनार की महिला कृषक गीता और ग्राम भोगाम के नतरूराम ने भी बोनस राशि मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए शासन का आभार माना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news