दन्तेवाड़ा

पुलिया पर डामरीकरण नहीं, धूल के उड़ रहे गुबार
28-Dec-2023 9:27 PM
पुलिया पर डामरीकरण नहीं, धूल के उड़ रहे गुबार

गिट्टियां उखड़ी, पानी का छिडक़ाव नहीं

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 दिसंबर।
दंतेवाड़ा से किंरदुल तक वर्तमान में रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। बचेली से किरंदुल जाने वाली मार्ग पर ग्राम पाढ़ापुर के पास रेल दोहरीकरण कार्य के दौरान उसकी जद में आने वाली पुलिया को तोडक़र मार्ग का डायर्वसन करते हुए नया पुलिया बनाया गया है। इस पुलिया के उपर सडक़ मार्ग होते हुए आवागमन करना लोगों के सेहत के लिए खतरा बनता जा रहा है। कारण है इस पुलिया के उपर बनी सडक़ पर डामरीकरण का न किया जाना। डामरीकरण नही होने से धूल के गुबार उड़ रहे है। धूल इतना है कि सामने आती वाहनें भी नहीं दिखती है।

साथ ही सडक़ भी कच्चा है, बड़े-बड़े गिट्टियां उखड़ गई है। दोपहिया वाहन पर चलना मतलब गिरने की संभावना अधिक है। लोगों को श्वास संबंधी शिकायतें भी आ रही है। इस मार्ग पर लगातार बड़ी वाहने हाइवे व ट्रकंे चलती हंै। लोग खतरो के बीच आवागमन कर रहे हंै।

दंतेवाड़ा से बचेली होते हुए किरंदुल तक 40 किमी का यह रास्ता गढ्डों से भरा हुआ है आवागमन करना मतलब किसी एडवेंचर से कम नहीं। वाहनो में खराबी तो आ ही रही है साथ ही चालकों व यात्रियों को शारीरिक तकलीफें झेलनी पड़ रही है।

कई समय से आम जनता इस खराब सडक़ से परेशान हैं। अब पाढ़ापुर के पास पुलिया पर बनी सडक़ के डामरीकरण न होने से होने वाले धूल भी दोहरा परेशान कर रही है। धूल से निजाद दिलाने किसी प्रकार का पानी का छिडक़ाव भी नहीं किया जा रहा है।  आम जनता का कहना है कि खराब सडक़ से तो निजाद नही मिल रहा है, कम से कम धूल से तो निजाद दिलाया जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news