बिलासपुर

बैगा बहुल गांव करका पहुंची मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी
31-Dec-2023 4:16 PM
बैगा बहुल गांव करका पहुंची मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से लोगों को मिल रहा फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 31 दिसम्बर।
विकसित भारत यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी आज कोटा ब्लॉक के विशेष पिछड़ी जाति बहुल ग्राम करका पहुंची। गाड़ी के पहुंचने पर परम्परागत नृत्य एवं महुए की फुलमाला से गाड़ी का स्वागत किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

कलेक्टर अवनीश शरण एवं केन्द्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक बिश्वजीत दास भी विशेष रूप से शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। 

उन्होंने कहा कि हालांकि योजनाएं काफी दिनों से संचालित हो रही हैं, फिर भी कुछ लोग किन्हीं कारणों से लाभ उठाने से छूट गए हैं। विशेषकर ऐसे छूटे गए लोगों को टार्गेट कर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए मोदी जी की गारण्टी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। करका की शिविर में आवास योजना के 80, पशुपालन के 1, स्वास्थ्य परीक्षण 120, उज्ज्वला योजना के 5, केवाईसी के 110 तथा अन्य लोग योजनाओं का लाभ लेने विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचे और आवेदन किए। शिविर में जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष मनोहर सिंह राज ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठा चुके कई हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किये। किसानों को धान बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। एनआएलएम योजना के अंतर्गत तीन महिला स्व सहायता समूहों को अनुदान राशि के चेक दिया गया। किसानों के केसीसी कार्ड भी बनाये गये। समाज कल्याण विभाग की ओर से तीन दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान किया गया। मनरेगा के अंतर्गत कई कार्यों की स्वीकृति आदेश भी सौंपा गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news