बिलासपुर

नालंदा परिसर के लिए बिलासपुर में जमीन की तलाश शुरू
01-Jan-2024 2:17 PM
नालंदा परिसर के लिए बिलासपुर में जमीन की तलाश शुरू

कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर उठाई मांग

बिलासपुर, 1 जनवरी। रायपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बनाए गए नालंदा परिसर की तरह बिलासपुर में भी एक परिसर बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। वही नालंदा परिसर स्थापित करने की मांग पर कांग्रेसजनों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

मालूम हो कि रायपुर के नालंदा परिसर में 24 घंटे खुलने वाली सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी है जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा युवाओं को मिल रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  राजधानी में ही दूसरा नालंदा परिसर खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद से बिलासपुर में भी ऐसे ही परिसर की मांग हो रही है। विधायक सुशांत शुक्ला ने कमिश्नर कुणाल दुदावत के साथ परिसर के लिए जमीन की तलाश में कल कई स्थानों का भ्रमण किया। कोनी के पास इसके लिए उपयुक्त दो-तीन भूखंडों की पहचान की गई है।

दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नालंदा परिसर की मांग को लेकर रविवार को धरना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर में अनेक प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं, जहां 60000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यहां कोरबा सरगुजा जशपुर रायगढ़ सहित पूरे छत्तीसगढ़ से अध्ययन करने के लिए प्रतियोगी पहुंचते हैं। समय की मांग के अनुरूप बिलासपुर में नालंदा परिसर की स्थापना की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news