बिलासपुर

विकसित भारत पर सीवीआरयू में विविध कार्यक्रम हुए, 2000 विद्यार्थियों ने फीडबैक दर्ज किया
01-Jan-2024 6:12 PM
विकसित भारत पर सीवीआरयू में विविध कार्यक्रम हुए, 2000 विद्यार्थियों ने फीडबैक दर्ज किया

बिलासपुर, 1 जनवरी। डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में विकसित भारत कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस क्रम में विभिन्न विभागों में वीर बाल दिवस के तहत व्याख्यान माला, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, परिचर्चा, स्लोगन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छत्तीसगढ़ राजभवन एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित भारत @2047 के अंतर्गत.विश्वविद्यालय के लगभग 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना फीडबैक अपलोड किया है।

कुल सचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि इस क्रम में शिक्षा विभाग में विकसित भारत के अंतर्गत आयोजित वीर बाल दिवस का आयोजन शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना और एक भारत श्रेष्ठ भारत संयुक्त तत्त्वाधान में किया गया। स्वागत भाषण डॉ. रितेश मिश्रा , एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग, द्वारा किया गया । अतिथि वक्ता मंजू लता राव , सहायक प्राध्यापक, टैगोर शिक्षा कॉलेज पोर्ट ब्लेयर अण्डमान निकोबार( भारत) ने संबोधन दिया। कार्यक्रम में डॉ. कृष्ण कुमार पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों में 12 प्रतिभागियों ने स्पीच दी।   

वीर बाल दिवस के अवसर पर विधि विभाग की छात्र-छात्राओं दीपाली रस्तोगी,आनिमेश गुप्ता, शुहानी सिंह, मुस्कान साहु,नम्रता,आस्था दुबे एवं अन्य छात्रो ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में 58 छात्र-छात्राओं सहित विधि विभाग के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम का संचालन बी एलएलबी के छात्र डिकेश साहू के द्वारा किया गया। इसी तरह विधि विभाग में आईटी विभाग में रसायन विभाग में एवं भाषा विज्ञान विभाग में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की विद्यार्थी एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के सदस्य और NEP सारथी सहित डॉक्टर अरविंद तिवारी विश्वविद्यालय के सभी भागों के विभाग अध्यक्ष प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

नेशनल मैथमेटिक्स डे के अवसर पर विश्वविद्यालय में एक दिवासीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर पुरुषोत्तम झा प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष गणित शासकीय डीकेपीजी महाविद्यालय बलोदा बाजार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ आर पी दुबे द्वारा की गई। समकुलपति डॉक्टर जयंती चटर्जी मित्त्रा विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम के दिन विकसित भारत के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच में पोस्टर प्रेजेंटेशन, एसेराइटिंग एवं क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विकसित भारत के अंतर्गत गणित में भारत के योगदान एवं गणित विषय के ऐतिहासिक सफर पर चर्चा की गई।

रेडियो रमन 90.4 सामुदायिक रेडियो में इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मानव संग्रहालय के पूर्व क्रेटर एवं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आप प्रैक्टिस अशोक तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने प्रवासी छत्तीसगढ़िया उनके योगदान एवं प्रवासन के यात्रा का विस्तृत अनुभव बांटे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news