बिलासपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लोगों ने भरे फार्म
01-Jan-2024 8:09 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लोगों ने भरे फार्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 1 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कोटा नगर पंचायत थाना ग्राउंड वार्ड नं 9 में लगाया गया। शिविर में पूरे 15 वार्डों के हितग्राहियों ने जानकारी और लाभ लेते हुए आवेदन किया।  हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की येजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदनों का निराकरण किया गया।

शिविर  में कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष  अमृता कौशिक,नं पं उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित जयसवाल, मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर राज, उपाध्यक्ष  जयसवाल, मुरारी गुप्ता,वेंकट अग्रवाल, सुरेश पाण्डेय,  प्रदीप कौशिक, नरेंद्र गोस्वामी,पार्षद उषा गोस्वामी, गंगिया साहू, गायत्री साहू, पार्षद, अमरनाथ साहू,लखन साहू, किर्ति पुरी गोस्वामी, फूल बाई कोल, सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री कैंडल का विमोचन किया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर कोटा नगर पंचायत सीएमओ सुखनंदन बंजारे ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पी.एम. स्वनिधि योजना, हेल्थ कैंम्प, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पी.एम. उज्जवला, योजना प्रधानमंत्री, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं भारत सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के योजनाओं के संबंध में जानकारी/ आवेदन लिया गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित कैंप में सिकलिन, शुगर बीपी, जांच एवं अन्य जानकारी दवाई वितरण किया गया । आयुष्मान कार्ड का वितरण लगभग 50 लोगों को दिया गया है। महिला बाल विकास 119 लोगो को जनकारी प्राप्त हुआ है, व 12 लोगों को मातृ वंदन योजना का आवेदन भरा गया है।

यूनिसेफ छत्तीसगढ़ अग्रिशन समिति मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम था। 100 लोगों को जानकारी दी गई व मरीजों को अस्पताल में इलाज कराया। उज्जवला योजना अंतर्गत 05 आवेदन प्राप्त व वितरण किया गया,  ई केवाईसी के लिए 25 लोगो किया गया 100 लोगो का आवेदन प्राप्त हुआ है ,आधार अपडेट शिविर में 25 लोगो का अपडेट किया गया एवम 5 लोगो का नया आधार बनाया गया।

प्रधान मंत्री आवास का 85 लोगों के आवेदन मिले एवं 13 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् नवीन मकान बनाने भवन अनुज्ञा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों वितरण किया गया।  हर घर पहुंचेगा नल से जल अंर्तगत 30 आवेदन प्राप्त हुआ है। बैंक से एसबीआई 2 जनधन खाता खोला गया। सीबीआई बैंक से 2 नया खाता खोला गया विश्वकर्मा योजना के संबंध में लोगो की वितरित जानकारी दिया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news