राजनांदगांव

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शहर में निकलेगी शोभायात्रा
09-Jan-2024 3:59 PM
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शहर में निकलेगी शोभायात्रा

राजनांदगांव, 9 जनवरी। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शहर में भी इसका उत्सव मनाने श्रीराम हर्ष यात्रा निकाली जाएगी। गंज लाइन स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर से इस यात्रा की शुरूआत दोपहर ढाई बजे होगी। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाली इस यात्रा को भव्य रूप देने तैयारियां शुरू कर दी गई है।यात्रा में बैंड बाजे, धुमालए, पंथी नृत्य, अखाड़े सहित श्रीराम की भव्य झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

श्री बालाजी हनुमान मंदिर समिति और बाल समाज द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां की जा रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि गंज चौक से लेकर भारत माता चौक तक भगवा रोशनी से सजाने लाइटिंग, तोरण और स्वागत द्वार से सजाया जाएगा। इसके अलावा शोभायात्रा के रूट में भी साज सज्जा की जा रही है। श्री बालाजी हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को सुबह 8 से 11 बजे तक सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद सुबह 11 बजे प्रोजेक्टर द्वारा श्रीराम प्रभु की प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। दोपहर दो बजे से श्रीराम हर्ष शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शाम 7 बजे से महाआरती, दीपोत्सव और प्रसादी का आयोजन किया गया है। मंदिर परिसर में शाम को आतिशबाजी भी की जाएगी। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।

इन मार्गों से गुजरेगी शोभायात्रा
श्रीराम हर्ष शोभायात्रा गंज लाइन स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर से दोपहर दो बजे निकलेगी। यहां से यात्रा आगे बढ़ते तिरंगा चौक से रामाधीन मार्ग, सुरजन गली से कामठी लाइन होते हुए हमालपारा, गुड़ाखू लाइन से जूनीहटरी होते हुए यह शोभायात्रा मानव मंदिर चौक पहुंचगी। यहां से सिनेमा लाइन से होते हुए वापस गंज लाइन मंदिर परिसर में यात्रा का समापन होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news